SSC GD Hindi Question In Hindi Pdf Download : दोस्तों, यहाँ पर एसएससी जीडी की तैयारी करने के लिए SSC GD Hindi Important Question दिया गया है अगर आप भी एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो इस SSC GD Question Paper With Answer In Hindi को अवश्य पढ़े। SSC GD Question And Answer In Hindi
ssc gd hindi question paper pdf
1. ‘कृति’ शब्द का समानार्थी कौन-सा है ?
【A】 प्रशंसा
【B】करने वाला
【C】 कीर्ति
【D】 रचना
2. नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए –
【A】 अचरज
【B】 इज्जत
【C】आम
【D】 आश्चर्य
निर्देश (3-4 तक) निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में सही विलोम शब्द छाँटिए –
3. संयुक्त
【A】 एकजुट
【B】 विच्छित्र
【C】 एकाकी
【D】अकेला
4. उत्कर्ष
【A】 उपकर्ष
【B】ह्रास
【C】पतन
【D】 अपकर्ष
निर्देश : (प्रश्न 5 से 6 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के लिए चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से एक उचित (सही) विकल्प का चयन कीजिए –
5. अब-तब होना
【A】 टालना
【B】 शंकाग्रस्त होना
【C】 मरणासन्न होना
【D】किंकर्तव्यविमूढ़ होना
6. अंक भरना
【A】 दिल पसीजना
【B】बीते समय को याद करना
【C】 शाबाशी देना
【D】 स्नेह करता
निर्देश : (प्रश्न 7 से 8 तक) दिए गए प्रत्येक वाक्यों में काले मोटे छपे शब्दों की वर्तनी के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं ! इनमे से एक विकल्प में शब्द की वर्तनी शुद्ध है, उसे चुनिए ।
7. अपने पूर्वजों के पदचिनहों पर चलना हमारा कर्तव्य है ।
【A】 पादचिह्नों
【B】पदचिह्नों
【C】 पदाचिह्नों
【D】पदचिण्हों
8. कल सांँयकाल का मौसम बड़ा ही सुहावना था ।
【A】 सायंकाल
【B】 सांयकाल
【C】सांँयकाल
【D】 जिजीविषा
निर्देश: (प्रश्न 9 से 12 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त-स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं । उपयुक्त विकल्प चनिए ।
9. अपनी प्रतिभा और परिश्रम से ही कोई व्यक्ति प्रगति के …… पर पहुँच सकता है।
【A】शिखर
【B】 शिविर
【C】 शिशिर
【D】 शिरीष
ssc gd hindi question pdf
10. डाकू अपने कृत्यों के कारण ……….. होते हैं।
【A】 विख्यात
【B】 सुख्यात
【C】ख्यात
【D】कुख्यात
11. पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर ………. में दिया।
【A】स्नेहाशीष
【B】बख्शीष
【C】 अवनीश
【D】 अभिवादन
12. प्रेमचन्द ने अपने …………… उपन्यासकारों को बहुत दूर तक प्रभावित किया है।
【A】 पूर्ववर्ती
【B】 परवर्ती
【C】 परिवर्ती
【D】 अग्रवर्ती
निर्देश : (प्रश्न 13 से 14 तक) नीचे दिए गए शब्द-समूह के लिए एक शब्द का चयन विकल्पों से करें–
13. जो दूसरे का श्री-सौभाग्य देखकर दु:खी होता है, उसे कहते हैं –
【A】 श्रुतिमधुर
【B】 श्रीकातर
【C】 परश्रीकातर
【D】 परसुख दुःखी
14. जो व्याकरण जानता हो –
【A】 व्याकरणाचार्य
【B】व्याकरणी
【C】 वैयाकरण
【D】 व्याकरणविद्
निर्देश : (प्रश्न 15 से 16 तक निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए :-
15. अल्पसंख्यक
【A】अतिसंख्यक
【B】बहुसंख्यक
【C】महासंख्यक
【D】 बाहुल्य
16. वैशाखनन्दन
【A】 गणेश
【B】 कौआ
【C】 सुग्रीव
【D】गधा
17. ‘मैं भी यह जानता हूँ’ इस वाक्य में ‘भी’ कौन-सा निपात है ?
(A) स्वीकारात्मक निपात
(B) नकारात्मक निपात
(C) निषेधात्मक निपात
(D) बलदायक निपात
23. ‘घर-आँगन’ किस समास का उदाहरण है ?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुब्रीहि
19. निम्नलिखित में से कौन ‘संयुक्त व्यंजन’ का उदाहरण है ?
(A) ङ, ञ
(B) ण, न
(C) श, ष
(D) क्ष, त्र
20. ‘साड़ी’ का बहुवचन क्या होगा ?
(A) साड़ियाँ
(B) साड़िये
(C) साड़ियों
(D) साड़ीयाँ
21. सही वर्तनी का चयन कीजिए –
(A) इतिहासिक
(B) ऐतिहासिक
(C) एतिहासिक
(D) इतिहासीक
22. ‘गूलर का फूल होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) खूब लाभ होना
(B) अधिक प्यारा होना
(C) भा
(D) लापता होना
23. स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए –
(A) संविधान
(B) संसद
(C) संगठन
(D) सिन्दूर
24. ‘पवर्ग’ का उच्चारण मुँह के किस भाग से होता है ?
(A) कण्ठ
(B) मूर्धा
(C) ओष्ठ
(D) तालु
ssc gd hindi question answer
25 . ‘सजावट’ शब्द में सही प्रत्यय है –
(A) आवट
(B) वट
(C) वाट
(D) अट
SSC GD CONSTABLE EXAM :- दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी करना चाहते है तो इस वेबसाइट पर आपको एसएससी जीडी से जुड़े सारे प्रश्न उत्तर के साथ मिल जाएंगे और अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है।
S.N | SSC GD Hindi Question | |
1. | Practice Set – 1 | Click Here |
2. | Practice Set – 2 | Click Here |
3. | Practice Set – 3 | Click Here |
4. | Practice Set – 4 | Click Here |
5. | Practice Set – 5 | Click Here |
6. | Practice Set – 6 | Click Here |
7. | Practice Set – 7 | Click Here |
8. | Practice Set – 8 | Click Here |
9. | Practice Set – 9 | Click Here |
10. | Practice Set – 10 | Click Here |
SSC GD Question Answer : हेल्लो फ्रेंड अगर आप SSC GD की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है। और अगर यहाँ से PDF Download करना चाहते है तो PDF भी Download कर सकते है। आप अगर अलग -अलग Competitive Exam की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ निचे दिए गये Link पर Click कर के तैयारी कर सकते है।
S.N | SSC GD Question Answer |
1 | SSC GD Math Question |
2 | SSC GD GK & GS Question |
3 | SSC GD Reasoning Question |
4 | SSC GD Hindi Question |
5 | SSC GD English Question |