SSC GD Constable Practice Set Online : दोस्तों, इस पेज में आपको SSC GD Constable का महत्वपूर्ण SSC GD Practice Set Pdf दिया गया है। अगर आप लोग SSC GD Exam की तैयारी कर रहे हैं तो आप SSC GD Constable Practice Question Paper शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें धन्यवाद। SSC GD Constable Practice Set In Hindi
इसे अवश्य पढ़े SSC GD Constable Practice Paper SSC GD Constable Math Practice Set |
ssc gd constable exam practice
1. निम्नलिखित में से कौन क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र में नहीं आता है ?
(A) बिजली
(B) व्यापार सेवाएँ
(C) ट्रांसपोर्ट
(D) व्यापार
2. भारत में धन का अर्थ है: ………..।
(A) कागजी मुद्रा
(B) चालू जमा
(C) धात्विक सिक्के
(D) सभी विकल्प सही हैं
3. पूर्व गुप्तकाल में निम्न में से कौन-सी वस्तु निर्यात की सामग्री नहीं थी ?
(A) लोहा
(B) सोना
(C) टिन
(D) चाँदी
4. कांग्रेस के किस अधिवेशन में साइमन कमीशन के बायकाट का नारा दिया गया था ?
(A) कलकत्ता अधिवेशन (1928)
(B) मद्रास अधिवेशन (1927)
(C) सूरत अधिवेशन (1907)
(D) नागपुर अधिवेशन (1920)
5. पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में से दूसरी परत का नाम क्या है ?
(A) सियाल
(B) सीमा
(C) निफे
(D) कोई विकल्प सही नहीं है
6. लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति किस प्रकार हुई है ?
(A) ज्वालामुखी उत्पत्ति
(B) मृदा निक्षेपण
(C) प्रवाल उत्पत्ति
(D) कोई विकल्प सही नहीं है ।
7. एक आकर्षक मुखौटे का प्रयोग निम्नलिखित में किस नृत्य शैली से संबंधित है ?
(A) कथकली
(B) कुचिपुड़ी
(C) ओडिसी
(D) मणिपुरी
8. सिंधु सभ्यता निम्नलिखित में से किस काल में पड़ती है ?
(A) ऐतिहासिक काल
(B) प्रागैतिहासिक काल
(C) उत्तर ऐतिहासिक काल
(D) आदि-ऐतिहासिक काल
9. 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है ?
(A) ब्राह्मण युग
(B) सूत्र युग
(C) रामायण युग
(D) महाभारत युग
10. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का निर्माण कब किया गया ?
(A) 1940 के दशक में
(B) 1950 के दशक में
(C) 1960 के दशक में
(D) कोई विकल्प सही नहीं है ।
11. डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
I. सभी द्रव्य छोटे-छोटे कणों से निर्मित होते
II. भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणुओं के द्रव्यमान व रासायनिक गुणधर्म भिन्न-भिन्न होते
III. किसी भी यौगिक में परमाणुओं की सापेक्ष संख्या अनिश्चित होती है।
(A) केवल I तथा II
(B) केवल I तथा III
(C) केवल II तथा III
(D) I, II तथा III सभी
SSC GD Constable Mock Tests Download PDF
12. एक संयोजन अभिक्रिया में …….. हो सकते हैं।
I. दो या दो से अधिक अभिकारक
II. दो या दो से अधिक उत्पादक
III. केवल एक उत्पादक
(A) केवल I
(B) केवल I तथा III
(C) केवल I तथा II
(D) केवल II
13. निम्नलिखित में से किसका कार्यकाल राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर नहीं करता है ?
(A) राज्य के राज्यपाल
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) मुख्य चुनाव आयुक्त
(D) भारत के प्रधानमंत्री
14. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) राज्य के राज्यपाल
(B) राज्य के मुख्यमंत्री
(C) राज्य के कानून मंत्री
(D) कोई विकल्प सही नहीं है।
15. अग्न्याशयिक रस को अपनी क्रिया के लिए किस माध्यम की आवश्यकता होती है ?
(A) अम्लीय
(B) क्षारिय
(C) न्यूट्रल
(D) सभी विकल्प सही है
16. जीवों के परिरक्षित अवशेष जो मृदा में शरीर के भागों के छाप के रूप में रह जाते हैं, …….. कहलाते हैं।
(A) प्रतिरूप
(B) जीवाश्म
(C) परावस्तु
(D) जातिवृत्त
17. ऊर्जा दक्षता सेवा सीमित (ईईएसएल) द्वारा दायित्व लिए गए ‘उजाला’ (यूजेएएलए) योजना में में ‘जे’ का क्या अर्थ है ?
(A) जीवन
(B) ज्योति
(C) जागृति
(D) जागरण
18. आयनमंडल के समन्वेषण के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित होने वाले दो अभियानों के नाम क्या हैं ?
(A) सिल्वर तथा लोगो
(B) बोल्ड तथा ब्राइट
(C) लिओ तथ ग्लोब
(D) गोल्ड तथा आइकॉन
19. बोगाज कोई का महत्त्व इसलिए है कि
(A) वहां जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं उनमें वैदिक देवी एवं देवताओं का वर्णन मिलता है
(B) मध्य एशिया एवं तिब्बत के बीच एक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र के रूप में जाना जाता है
(C) वेद के मूल ग्रंथ की रचना यहीं हुई थी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
20. गायत्री मंत्र किस पुस्तक में मिलता है ?
(A) उपनिषद्
(B) भागवतगीता
(C) ऋग्वेद
(D) यजुर्वेद
21. 20W अनुमतांक वाले तंतु द्वारा ऊष्मा कितनी होगी यदि इसे 2 सेकंड के लिए चालू रखा जाता है ?
(A) 40
(B) 10
(C) 80
(D) 20
एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑब्जेक्टिव प्रश्न और उत्तर
22. यदि दूरी-समय आलेख एक वक्र होता है तो यह ……. प्रदर्शित करता है।
(A) एकसमान चाल
(B) स्थिर विस्थापन
(C) एकसमान संवेग
(D) असमान चाल
23. चक्रवात का केंद्र एक शांत क्षेत्र होता है जिसे झंझावात का ……. कहते हैं।
(A) बिंदु
(B) सुई
(C) नेत्र
(D) सीमा
24. संगम युग में उरइयूर किसलिए विख्यात था ?
(A) मसालों के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
(B) कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
(C) विदेशी व्यापार का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र
(D) आन्तरिक व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
25. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, …………. व्यू यह दिखाता है कि छपने पर प्रलेख कैसा दिखाई देगा।
(A) वेब लेआउट
(B) नॉर्मल लेआउट
(C) रीडिंग लेआउट
(D) प्रिंट लेआउट
26. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द युग्म को चुनिए।
सत्य : झूठ :: ? : ?
(A) बड़ा : छोटा
(B) गुलाबी : रंग
(C) बड़ा : विशाल
(D) वकील : काला
27. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए।
5 : 25 :: 6 : ?
(A) 39
(B) 37
(C) 28
(D) 36
28. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से | संबंधित अक्षर युग्म को चुनिए।
FMR: ELQ : : ? : ?
(A) PEN : QFO
(B) ZEN : XCL
(C) TGA : SFZ
(D) SMP : UOR
29. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द युग्म को चुनिए।
(A) ऊपर-नीचे
(B) बड़ा-छोटा
(C) दौड़-तीव्र
(D) झूठ-सत्य
30. नीचे दिए गए प्रश्न में, चार संख्या युग्म दिए गए हैं। (—) के बायीं ओर दी संख्या (—) के दायीं ओर दी गई संख्या से तर्क/नियम से संबंधित है। तीन उसी एक तर्क/नियम के आधार पर समान हैं। दिए गए. विकल्पों में से भिन्न को चुनिए।
(A) 11-144
(B) 13-196
(C) 15-246
(D) 17-324
31. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/अक्षरों को चुनिए।
(A) HS
(B) KP
(C) GR
(D) BY
32. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें।
1. Read
2. Real
3. Ready
4. Rather
5. Ratify
(A) 32415
(B) 12543
(C) 45123
(D) 45132
ssc gd constable previous year question
33. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।
9, 13, 22, 38, 63,?
(A) 96
(B) 99
(C) 84
(D) 90
34. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
PCK, RFM, TJO, VOQ, ?
(A) XVT
(B) YVT
(C) XUS
(D) ZUS
35. लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता दायें छोर से 11वीं है। मानसी, श्वेता के बायीं ओर 14वीं है। यदि मानसी बायें छोर से 12वीं है, तो पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
(A) 40
(B) 38
(C) 37
(D) 36
36. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है।
Information
(A) From
(B) Action
(C) Motion
(D) Norm
37. एक विशिष्ट कोड भाषा में, “TRUMP” को “46321” लिखा जाता है तथा “GRAIN” को “76598” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “GRUNT” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(A) 23684
(B) 23847
(C) 67834
(D) 76384
38. किसी निश्चित कांड भाषा में ”, ‘×’ को प्रदर्शित करता है, ‘+’, ‘+’ को प्रदर्शित करता है, ‘+’,’+’ को प्रदर्शित करता है और ‘×’, ‘÷’ को के प्रदर्शित करता है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
2 × 12 + 32 − 5 ÷ 4 = ?
(A) 17
(B) 34
(C) 28
(D) 30
39. निम्नलिखित समीकरण गलत है। इस समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में अदला-बदली करना चाहिए ?
14 + 8 + 16 − 9 × 12 = 10
(A) + और +
(B) − और +
(C) + और ×
(D) इनमें से कोई नहीं
40. यदि −3 % 1 = 3 . 3 % 6 = − 18 और − 7 % 4 = 28 तो − 2 % 9 का मान ज्ञात करें।
(A) −47
(B) −63
(C) 18
(D) −30
41. निम्नलिखित में से कौन-सा पद दी गई सूची के क्रम के अनुसार है ?
ABABACCB, ABABCCAB, ABACCBAB, ABCCABAB, ACCBABAB,
(A) ABABABCC
(B) CCABABAB
(C) ABABACCB
(D) ABABCCAB
42. एक मॉल में शॉपिंग करते समय एक महिला अपने ट्रॉली को 20 मीटर लंबे गलियारे में से धकलते हुए ले जाती है जो पूर्व दिशा की ओर जाता है, फिर वह अपनी बाईं ओर जाती है और 30 मीटर चलती है, फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ती है और आगे 30 मीटर की दूरी तक चलती है, फिर वह दक्षिण की ओर मुड़कर आगे 30 मीटर की दूरी तक आती है। फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ती है और आगे 25 मीटर की दूरी तक चलती है। अपनी प्रारंभिक स्थिति के संदर्भ में वह अब कहाँ है ?
(A) 35 मीटर पश्चिम
(B) 5 मीटर पश्चिम
(C) 35 मीटर पूर्व
(D) 5 मीटर पूर्व
43. प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिसके आगे दो निष्कर्ष 1 और II निकाले गये हैं। आपको मानना है कि दोनों कथन सत्य हैं चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से कथन द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं, यदि कोई हो।
कथन:
I कोई भी क्लॉक वॉच नहीं होती
IIकोई भी गहने क्लॉक नहीं होते
निष्कर्ष :
I. कुछ वॉच गहने होती हैं
II. सभी गहने वॉच होती हैं ।
(A) केवल निष्कर्ष [ सही है
(B) केवल निष्कर्ष । सही है।
(C) दोनों निष्कर्ष I और II सही हैं
(D) ना तो निष्कर्ष । सही है और न ही निष्कर्ष II
44. निम्नलिखित आकृति में, आयत प्लंबर को प्रदर्शित करता है, वृत्त निबंधकारों को प्रदर्शित करता है, त्रिभुज गोताखोरों को प्रदर्शित करता है और वर्ग एशियाई को प्रदर्शित करता है। अक्षरों का कौन-सा समूह उन एशियाई को प्रदर्शित करता है जो निबंधकार हैं ?
(A) EDB
(B) IED
(C) ED
(D) FED
45. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।
TAP, WDS, ZGV,?, FMB
(A) DIZ
(B) CIY
(C) CJY
(D) DKZ
46. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात दीजिए।
46, 45, 43, 42, 40,39,?
(A) 35
(B) 36
(C) 38
(D) 37
47. नीचे दिए गए प्रश्न में, तीन संख्याओं के चार समूह दिए गए हैं। प्रत्येक समूह में दूसरी तथा तीसरी संख्या पहली संख्या से किसी एक तर्क/नियम. से संबंधित है। तीन उसी एक तर्क/नियम के आधार पर समान हैं। दिए गए विकल्पों में से भिन्न को चुनिए।
(A) (11, 13, 15)
(B) (15, 17,19)
(C) (21, 23, 25)
(D) (25, 27, 31)
SSC GD Constable Important Questions with Answer PDF Download
48. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए तो दी गयी उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?
प्रश्न आकृति :
उत्तर आकृतियाँ :
49. निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?
प्रश्न आकृति :
50. एक शब्द केवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक में दिया गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षरों के दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि दिए गए दो आव्यूहों में है। आव्यूह-I के स्तम्भ और पक्ति की संख्या 0 से 4 और आव्यूह-II की 5 से 9 है। इन आव्यूहों से एक अक्षर को पहले उसकी पंक्ति और बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है। उदाहरण के लिए ‘B’ को 23,42 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘N’ को 95,96 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको प्रश्न में दिए शब्द ‘SALT’ के लिए समूह को पहचानना है।
(A) 34, 58, 12, 89
(B) 20, 97, 41, 89
(C) 99, 30, 24, 87
(D) 33, 88, 31, 89
51. वो संख्या बताइये जो अभाज्य नहीं है।
(A) 89
(B) 87
(C) 79
(D) 97
52. √2,3√3,√4,3√5 इनमें से कौन-सी सबसे बडी संख्या है ?
(A) √2
(B) 3√3
(C) √4
(D) 3√5
53. 13 × 493/2 का मान क्या है ?
(A) 4369
(B) 4459
(C) 4549
(D) 4639
54. का मान क्या है, जबकि a + b = 8 और a – b = 2 है ?
(A) 0.313
(B) 0.347
(C) 0.368
(D) 0.381
55. यदि DE, BC के समानांतर है और त्रिभुज ABC की अन्य दो भुजाओं को विभाजित करती है और अनुपात AD/DB = 5/13 है। EC की लंबाई 26 सेमी. है, तो फिर AE (सेमी. में) की लंबाई निर्धारित करें।
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
56. गाड़ी के ड्राइविंग पहिये का व्यास 154 सभी है। 33 किमी. प्रति घंटे की गति रखने के लिए पहिये की रेवोलुशन प्रति मिनट का गणना करें।
(A) 114
(B) 112
(C) 110
(D) 108
57. एक संख्या को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि पहले भाग का 30%, दूसर भाग के 20% से 25 अधिक है। दूसरे भाग की 50%, पहले भाग के 60% से 33.5 अधिक है। संख्या क्या है ?
(A) 1475
(B) 1635
(C) 1425
(D) 1905
58.दो बराबर क्षमता वाले बर्तनों में रस तथा जल कमशः 5: । तथा 5 : 7 के अनुपात में है। दोनों बर्तनों के मिश्रण को मिलाया जाता है तथा एक बडे बर्तन में स्थानांतरित कर दिया जाता है। नये मिश्रण में रस तथा जल का अनुपात क्या है ?
(A) 3 : 2
(B) 5 : 3
(C) 5 : 4
(D) 1 : 2
59. एक मिश्रधातु में, ऐल्युमिनियम तथा टिन 4 : 5 अनुपात में है। दूसरे मिश्रधातु में समान तत्वों का अनुपात 4 : 7 है। यदि एक नया मिश्रधात बनाने के लिए इन दोनों मिश्रधातु को बराबर मात्रा में मिलाया जाए, तो नए मिश्रधातु में इन दोनों तत्वों का अनुपात क्या होगा ?
(A) 2:3
(B) 16:35
(C) 4:5
(D) 40:59
60. चार थैलों में से, अंतिम तीन थैलों का औसत भार 18 किग्रा. है तथा प्रथम तीन थैलों का औसत भार 19 किग्रा. है। यदि अंतिम थैले का भार 22 किग्रा. है, तो प्रथम थैले का भार (किग्रा. में) क्या है ?
(A) 32
(B) 24
(C) 33
(D) 25
61. एक राशि साधारण ब्याज पर 25% की वार्षिक ब्याज दर से 4 वर्षों में 8800 रु. हो जाती है। राशि (रु. में) क्या है ?
(A) 4400
(B) 6600
(C) 7040
(D) 6400
62. एक वस्तु का क्रय मूल्य 360 रु. है। यदि लाभ प्रतिशत 32% है, तो लाभ का मान (रु. में) क्या है ?
(A) 126.2
(B) 108.2
(C) 115.2
(D) 105.2
63. रोहित 450 रु. की एक गेंद खरीदता है तथा उसे बेच देता है। रोहित ग्राहक को 20% तथा 5% की दो क्रमिक छूट देता है। गेंद का विक्रय मूल्य ‘ (रु. में) क्या होगा ?
(A) 342
(B) 354
(C) 334
(D) 362
64. √26 + 152 का मान क्या है ?
(A) 17
(B) 19
(C) 15
(D) 21
65. 18 लड़के एक कार्य को 24 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि 6 लड़के 12 दिन के पश्चात् कार्य छोड़कर चले जाएँ, तो शेष कार्य को पूरा करने में कितने दिन लगेंगे ?
(A) 12
(B) 152
(C) 18
(D) 24
ssc gd constable previous year question paper download
66. दो रेलगाड़ियाँ 42 किमी./घंटा तथा 84 किमी./ घंटा की गति से समान दिशा में चल रही है जिनकी लम्बाई क्रमशः 320 मीटर तथा 380 मीटर है। तेज गति वाली रेलगाड़ी धीमी गति वाली रेलगाड़ी को पार करने में कितना समय (सेकंड में) लेगी ?
(A) 60
(B) 8
(C) 90
(D) 120
निर्देश-(प्रश्न 67.70) : यह पाई चार्ट 2017 के लिए सॉफ्टवेयर कंपनी के व्यय का विभाजन प्रदर्शित करता है। इस आरेख का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें। व्यय लाख रुपये में
67. दूसरा सर्वाधिक व्यय किस मद पर किया जाता है ?
(A) कर
(B) मानव संसाधन
(C) प्रशिक्षण
(D) यात्रा
68. कुल व्यय (लाख रु. में) क्या है ?
(A) 2000
(B) 1800
(C) 2250
(D) 2100
69. प्रशिक्षण का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र के केंद्रीय कोण का माप ………. डिग्री है।
(A) 27
(B) 30
(C) 33
(D) 24
70. आउटसोर्सिंग और आधारिक संरचना पर किया जाने वाला व्यय, कुल व्यय का कितना प्रतिशत है
(A) 33.3%
(B) 12.5%
(C) 15%
(D) 10%
71. एक आयत के विकर्ण की लंबाई और चौड़ाई क्रमशः 29 सेमी. और 20 सेमी. है। इसका परिमाप (सेमी. में) ज्ञात करें।
(A) 164
(B) 82
(C) 21
(D) 42
72. 5 भुजाओं वाले एक नियमित बहुभुज के बाहरी कोण का माप क्या होगा ?
(A) 72°
(B) 60°
(C) 45°
(D) 40°
73. एक घन के सतह का कुल क्षेत्रफल 73.5 वर्ग सेमी. है। इसकी भुजा (सेमी. में) ज्ञात करें।
(A) 3.5
(B) 4.5
(C) 7.51
(D) 5
74. (1/3 – cosec 30°) का मान क्या है ?
(A) (√6-1)/√3
(B) -1/2 cm
(C) -5/3
(D) 3/2
SSC GD Constable Questions And Answers
75. ΔDEF में कोण E का माप 90° है। यदि sec D = 25/7 और DE = 1.4 सेमी. है, तो भुजा DF की लंबाई (सेमी. में) क्या है ?
(A) 5
(B) 4.8
(C) 4
(D) 5.6
76. ” इस विधि में मातृभाषा के माध्यम से किसी नवीन भाषा को पढ़ाया जाता है।” यह कथन कौन-सी विधि के सन्दर्भ में कहा गया है ?
(A) गठन विधि
(B) प्रत्यक्ष विधि
(C) बेस्ट की विधि
(D) परोक्ष विधि
77. “जिस प्रकार चित्रकार के लिए तूलिका और फलक वांछनीय है, ठीक उसी प्रकार अथवा उससे भी कुछ अधिक अध्यापक के लिए श्यामपट्ट तथा खड़िया के टुकड़े का महत्व है। ये दोनों वस्तुएँ सफल अध्यापक की सतत् संगिनी हैं।” उपर्युक्त कथन निम्नलिखित में से किसका है ?
(A) पं. सीताराम चतुर्वेदी
(B) एम.पी. मफात
(C) ई.वी. वेस्ले
(D) रायबर्न
78. कविता शिक्षण की प्रश्नोत्तर प्रणाली को और किस नाम से जाना जाता है ?
(A) व्याख्या प्रणाली
(B) खण्डान्वय प्रणाली
(C) शब्दार्थकथन प्रणाली
(D) व्यास प्रणाली
79. भाषा की दृष्टि से रचना के कितने रूप हैं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
80. “भाषा में निदानात्मक परीक्षण वह परीक्षण है जिसके द्वारा अनुसंधानकर्ता छात्र के भाषागत दोषों को खोजता है, जो अपने स्कूल के विषय में सामान्य प्रगति नहीं कर पाते।” उपुर्यक्त परिभाषा किसके
अनुसार है ?
(A) बायती
(B) शोनेल
(C) क्रोनबैक
(D) एस.एस. रावत
निर्देश-(प्रश्न 6-10): नीचे दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। कुछ शब्दों को मोटे अक्षरों में मुद्रित किया गया है, जिससे आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर देने में सहायता मिलेगी। दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त का चयन कीजिए।
गद्यांश
गजाधर बाबू ने आहत दृष्टि से पत्नी को देखा। उन्होंने अनुभव किया कि वह पत्नी व बच्चों के लिए केवल धनोपार्जन के निमित्त मात्र हैं। जिस व्यक्ति के अस्तित्व से पत्नी माँग में सिंदूर डालने की अधिकारी है, समाज में उसकी प्रतिष्ठा है, उसके सामने वह दो वक्त भोजन की थाली रख देने से सारे कर्तव्यों से छुट्टी पा जाती है। वह घी और चीनी के डिब्बों में इतनी रमी हुई है कि अब वही उनकी संपूर्ण दुनिया बन गई है। गजाधर बाबू उनके जीवन के केन्द्र नहीं हो सकते, उन्हें तो अब बेटी की शादी के लिए भी उत्साह बुझ गया। किसी बात में हस्तक्षेप न करने के निश्चय के बाद भी उनका अस्तित्व उस वातावरण का एक भाग न बन सका। उनकी उपस्थिति उस घर में ऐसी असंगत लगने लगी थी, जैसे सजी हुई बैठक में उनकी चारपाई थी। उनकी सारी खुशी एक गहरी उदासीनता में डूब गई।
इतने सब निश्चयों के बावजूद भी गजाधर बाबू एक दिन बीच में दखल दे बैठे। पत्नी स्वभावानुसार नौकर की शिकायत कर रही थीं, “कितना कामचोर है,” बाजार की हर चीज में पैसा बनाता है, खाने बैठता है तो खाता ही चला जाता है।” गजाधर बाबू को बराबर यह महसूस होता रहता था कि उनके घर का रहन-सहन और खर्च उनकी हैसियत से कहीं ज्यादा है। पत्नी की बात सुनकर लगा कि नौकर की खर्च बिल्कुल बेकार है। छोटा-मोटा काम है, घर में तीन मर्द हैं, कोई न कोई कर ही देगा। उन्होंने दिन नौकर का हिसाब कर दिया। अमर दफ्तर में आया तो नौकर को पुकारने लगा। अमर की बहू बोली, “बाबू जी ने नौकर छुड़ा दिया है।”
“क्यों?”
“कहते हैं खर्च बहुत है।”
यह वार्तालाप बहुत सीधा-सा था, पर जिस टोन में बहू बोली, गजाधर बाबू को खटक गया। उसी दिन जी भारी होने के कारण गजाधर बाबू टहलने नहीं गए थे। आलस्य में उठकर बत्ती भी नहीं जलाई। इस बात से बेखबर नरेंद्र माँ से कहने लगा, “अम्माँ, तुम बाबूजी से कहती क्यों नहीं ? बैठे-बिठाए कुछ नहीं हो नौकर ही छुड़ा दिया। अगर बाबूजी यह समझें कि मैं साइकिल पर गेहूँ रख आटा पिसाने जाऊँगा, तो मुझसे यह नहीं होगा।” “हाँ अम्माँ” बसंती का स्वर था, “कॉलेज भी जाऊँ और लौटकर घर में झाडू भी लगाऊँ, यह मेरे बस की बात नहीं है”।
81. ‘आहत दृष्टि’ से किसने देखा ?
(A) गजाधर बाबू की बहू ने
(B) गजाधर बाबू की पत्नी ने
(C) अमर ने
(D) गजाधर बाबू ने
82. माँ से किसने कहा कि पिताजी ने ‘नौकर को छुड़ा दिया’ ?
(A) अमर ने
(B) बहू ने
(C) नरेन्द्र ने
(D) बसंती ने
83. गजाधर बाबू ने नौकर को क्यों हटा दिया ?
(A) नौकर का खर्च बेकार लगा
(B) नौकर काम नहीं करता था
(C) नौकर चोर था।
(D) नौकर मुँहलगा था
84. गजाधर बाबू की लड़की का नाम क्या था ?
(A) बसंती
(B) संध्या
(C) गोपी
(D) रानी
85. किस पात्र की जबान दुधारी तलवार की तरह चलती है ?
(A) गजाधर बाबू की
(B) गजाधर बाबू की बहू की
(C) अमर की
(D) गजाधर बाबू की पत्नी की
86. ‘आस्तिक’ का विलोम है
(A) स्वास्तिक
(B) नास्तिक
(C) कर्मयोगी
(D) धर्मवीर
87. ‘आयात’ का विलोम है –
(A) कायनात
(B) वाहियात
(C) निर्यात
(D) यातायात
ssc gd practice set pdf download
88. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची है
(A) साध्वी
(B) भूमि
(C) चन्द्रा
(D) पार्थिव
(निर्देश-(प्रश्न 14-17): निम्नांकित प्रत्येक प्रश्न में एक-एक वाक्य दिया गया है तथा प्रत्येक वाक्य के नीचे चार-चार शब्द दिए गए हैं। वाक्य के काले भाग को शुद्ध-शुद्ध व्यक्त करने वाले सही शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से करें।
89. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अनेक उग्रवादियों को मार गिराया।
(A) आघात
(B) प्रतिघात
(C) प्रहार
(D) आक्रमण
90. परीक्षा में सफलता के लिए दृढ़ निश्चय करना आवश्यक है।
(A) कमर टूटना
(B) कमर तोड़ना
(C) कमर कसना
(D) कमर सीधी करना
91. सभी को समभाव से देखना महापुरुषों का स्वभाव होता है।
(A) एक आँख न भाना
(B) एक आँख से देखना
(C) आँखें चार होना
(D) आँखें बिछाना
92. मरने की इच्छा से कहीं अधिक प्रबल होती है। जीने की इच्छा।
(A) मुमूर्षा
(B) अभिलाषा
(C) बुभुक्षा
(D) जीजीविषा
93. निम्नलिखित में कौन तदभव शब्द है ?
(A) चौदह
(B) अग्नि
(C) वीर
(D) भक्त
94. निम्नलिखित में कौन देशज शब्द है ?
(A) वचन
(B) व्याकरण
(C) फुनगी
(D) घुड़सवार
95. ‘दालरोटी’ में कौन-सा समास है ?
(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) द्विगु
96. ‘आर्विभाव’ का विलोमार्थी शब्द है
(A) अनाविर्भाव
(B) निर्विभाव
(C) तिरोभाव
(D) अभाव
97. जो दायर मुकदमे का बचाव करे या काट करे के लिए हिन्दी में शब्द है-
(A) याचक
(B) प्रार्थी
(C) वादी
(D) प्रतिवादी
98. इनमें कौन-सा शब्द ऊनार्थक है ?
(A) लंगोटी
(B) हनुमान
(C) दीन
(D) सांगेय
99. ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित काव्य-ग्रंथ ‘उर्वशी’ के रचनाकार हैं
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानन्दन पंत
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) रामधारी सिंह “दिनकर’
ssc gd constable online practice test
100. इनमें कौन-सा शब्द ‘तलवार’ का समानार्थक नहीं है ?
(A) कृपाण
(B) असि
(C) वल्लभ
(D) खड्ग
अथवा
Directions-(Q. 76-77) : In the following questions, some part of the sentence may have errors. Find out which of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select ‘No error’,
76.To who(A)/ did you(B)/ speak last night?(C)/No error(D)
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
77.The earliest credible evidence of coffee drinking or knowledge of the coffee tree(A)/ appears in the middle of the fifteenth century(B)/ as evident from the accounts of Ahmed al-Ghaffar in Yemen.(C)/ No error (D)’
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Directions-(Q. 78-79): In the following questions, the sentence given with blank to be filled in with an appropriate word. Select the correct alternative out of the four and indicate it by selecting the appropriate option.
78. She …….. recovering in the hospital.
(A) were
(B) were to
(C) has
(D) has been
79. Our honour and dignity lies in practicing truthfulness and in not being guided by ……………..
(A) brotherhood
(B) motherhood
(C) falsehood
(D) monkhood
Directions-(Q. 80-81) : In the following questions, out of the given four alternatives, select the one which best expresses the meaning of the given word.
80. Judicious
(A) Hasty
(B) Reckless
(C) Irrational
(D) Wise
81. Behoove
(A) Behind
(B) Bet
(C) Necessary
(D) Optional
Directions-(Q. 82-83) : In the following questions, out of the given four alternatives, Select the one which is opposite in meaning of the given word.
82. Illusive
(A) Deceptive
(B) Mystery
(C) Delusive
(D) Factual
83. Demure
(A) Strong
(B) Shy
(C) Backward
(D) Afraid
84. Rearrange the parts of the sentence in correct order.
The Greek plays
P: maintain an extremely
Q : particularly the tragedies,
R: high intellectual level
(A) PQR
(B) RPQ
(C) QRP
(D) QPR
ssc gd constable practice set pdf
85. A sentence has been given in Active/Passive Voice. Out of the four given alternatives, select the one which best expresses the same sentence in Passive/ Active Voice.
Somebody has stolen my register.
(A) My register has been stolen.
(B) My register has been stolen upon.
(C) My register has stolen by somebody.
(D) My register has bren a steal.
86. A sentence has been given in Direct/ Indirect Speech. Out of the four given alternatives, select the one which best expresses the same sentence in Indirect/ Direct Speech.
“German is easy to teach”, she said.
(A) She says German is easy.
(B) She told us that German was easy to teach.
(C) She informed German was easy to teach.
(D) She said that German was easy to teach.
87. In the following question, a word has been written in four different ways out of which only one is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
(A) Farenheit
(B) Fahrenheit
(C) Fahrenheight
(D) Fahrenhist
Directions-(Q. 88-89): In the following passage, some of the words have been left out. Read the passage carefully and select the correct answer for the given blank out of the four alternatives,
PASSAGE
Business is for profits and the spirit of __ and driving high performance are encouraged in a __ environment. Also, in a democratic country like India. perceived __ in the distribution of earnings or wealth is crucial to hold the fabric of its society, be it the citizens __ the country or employees of a corporation. The evolution of compensation practices in India over the __ five decades demonstrates the changes that have taken place.
88. and the spirit of __ and driving high
(A) enterpreneurs
(B) capitalistic
(C) entrepreneur
(D) entrepreneurial
89. encouraged in a…….environment.
(A) capitalistic
(B) capitalism
(C) capital
(D) capitalisation
90. India, perceived……….in the distribution
(A) duty
(B) fairness
(C) faith
(D) inequity
ssc gd question answer
91. be it the citizens………the country
(A) from
(B) for
(C) off
(D) of
92. India over the……….. five decades
(A) lastly
(B) lasting
(C) at last
(D) last
Directions-(Q. 93-94): In the following questions, out of the four alternatives, select the alternatives which best expresses the meaning of the idiom/phrase.
93. A ray of hope
(A) Even in a very bad situation one should try to see a good thing.
(B) Good days are sure to follow difficult ones.
(C) Be very happy even if the reason is very small.
(D) Something that provides a small amount of optimism in a difficult situation.
94. Mind your language
(A) To speak first and think later.
(B) To put a lot of efforts to understand what the other person is trying to say.
(C) Tell someone to speak politely.
(D) To speak grammatically incorrect language.
Directions-(Q. 95-96): In the following questions, out of the four alternatives, select the alternative which is the best substitute of the words/sentence.
95. Fix an object firmly and deeply in a surrounding mass
(A) Lax
(B) Embed
(C) Flaccid
(D) Asunder
96. Look forward to
(A) Eschew
(B) Abstain
(C) Obviate
(D) Anticipate
Directions-(Q. 97-98): In the following questions, out of the four alternatives, select the alternative which will improve the bracketed part of the sentence. In case no improvement is needed, select “no improvement”.
97. I could see that the situation (have reversed).
(A) had reverse
(B) had reversed
(C) had reversing
(D) no improvement
98. Nothing (have prepared) him for a continent that was a country, and a land of terrific complexity.
(A) had prepare
(B) had prepared
(C) had preparing
(D) no improvement
99. The question below consists of a set of labelled sentences. Out of the four options given, select the most logical order of the sentences to form a coherent paragraph.
A nation’s progress
A- requires many policies,many
B- on many fronts
C- plans, and actions
(A) ABC
(B) CBA
(C) ACB
(D) CAB
ssc gd reasoning practice set
100. In the following question, four words are given out of which one word is correctly spelt. Select the correctly spelt word.
(A) proximat
(B) proximmate
(C) proximate
(D) proximmat
SSC GD Constable Exam : SSC GD Constable परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न यहां पर दिया गया है। जो SSC GD परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप लोग SSC GD परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट का PDF डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इस वेबसाइट से SSC GD का PDF Download कर सकते हैं।
S.N | SSC GD Constable Exam | |
1. | Practice SET – 1 | Click Here |
2. | Practice SET – 2 | Click Here |
3. | Practice SET – 3 | Click Here |
4. | Practice SET – 4 | Click Here |
5. | Practice SET – 5 | Click Here |
6. | Practice SET – 6 | Click Here |
7. | Practice SET – 7 | Click Here |
8. | Practice SET – 8 | Click Here |
9. | Practice SET – 9 | Click Here |
10. | Practice SET – 10 | Click Here |
11. | Practice SET – 11 | Click Here |
12. | Practice SET – 12 | Click Here |
13. | Practice SET – 13 | Click Here |
14. | Practice SET – 14 | Click Here |
15. | Practice SET – 15 | Click Here |
16. | Practice SET – 16 | Click Here |
17. | Practice SET – 17 | Click Here |
18. | Practice SET – 18 | Click Here |
19. | Practice SET – 19 | Click Here |
20. | Practice SET – 20 | Click Here |
SSC GD Question Answer 2021 : हेल्लो फ्रेंड अगर आप SSC GD की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है। और अगर यहाँ से PDF Download करना चाहते है तो PDF भी Download कर सकते है।
S.N | SSC GD Question Answer 2021 |
1 | SSC GD Math Question |
2 | SSC GD GK & GS Question |
3 | SSC GD Reasoning Question |
4 | SSC GD Hindi Question |
5 | SSC GD English Question |