Polytechnic Entrance Exam Set Theory And Mapping Question In Hindi 2022 : हेल्लो फ्रेंड्स, अगर आप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Polytechnic समुच्चय सिद्धान्त एवं प्रतिचित्रण Question Answer 2022 को अवश्य पढ़े। यह सभी Polytechnic Set Theory And Mapping Practice Set 2022 इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
polytechnic Set Theory And Mapping (समुच्चय सिद्धान्त एवं प्रतिचित्रण) Question Answer 2022
1. एक कक्षा के 100 छात्रों में से 55 गणित में तथा 67 भौतिकी में उत्तीर्ण हुए, तब केवल भौतिकी में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या होगी
(a) 10
(b) 22
(c) 33
(d) 45
2. दिए गए चित्र में छायांकित भाग है
(a) A ◠ (B ◡ C)
(b) A ◡ (B ◠ C)
(c) A ◠ (B – C)
(d) A – (B ◡ C)
3. निम्नलिखित समुच्चय का प्रतीकात्मक रूप होगा
{1, 3, 5, 7, …}
(a) {x : x एक सम संख्या है}
(b) {x : x एक विषम संख्या है}
(c) {x : x एक अभाज्य संख्या है}
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चय समष्टीय समुच्चय है ?
(a) A = {x : x एक चतुर्भुज है।}
(b) B = {x : x एक समान्तर चतुर्भुज है}
(c) C = {x : x एक आयत है}
(d) D = {x : x एक वर्ग है}
5. यदि A = {2, 4, {5, 6}, 8}, तब निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है ?
(a) (5, 6} ⊂ A
(b) {5, 6} ∈ A
(c) (2, 4, 8} ⊂ A
(d) 2, 4, 8 ∈ A
6. समुच्चय A = {a, b} के उपसमुच्चयों की संख्या है
(a) 3
(b) 4
(c) 2
(d) 1
7. एक टीवी सर्वेक्षण, टीवी दर्शकों के निम्नलिखित आँकड़े दर्शाता है 60% दर्शक कार्यक्रम A देखते हैं, 50% दर्शक कार्यक्रम B देखते हैं तथा 50% दर्शक कार्यक्रम c देखते हैं। 30% कार्यक्रम A तथा c देखते हैं। 10% तीनों कार्यक्रम देखते हैं। जो केवल दो कार्यक्रम देखते हैं ऐसे लोगों का प्रतिशत होगा
(a) 20
(b) 40
(c) 70
(d) 80
8. निम्नलिखित वेन चित्रों में से कौन-सा चित्र (A ◡ B)’ को प्रदर्शित करता है ?
(a)
(b)
(c)
(d)
9. यदि A = {1, 3, 5, 7, 8} और B = {5, 7, 9, 11}, तो A ◡ B का मान होगा
(a) {1, 3, 7, 9}
(b) {1, 3, 5, 7, 8, 9, 11}
(c) {5, 7}
(d) {1, 3, 8, 11}
10. यदि S = {0, 1, 5, 4, 7}, तब समुच्चय ‘S’ में उपसमुच्चयों की कुल संख्या होगी
(a) 64
(b) 32
(c) 40
(d) 20
11. यदि A = {3, 4, 7, 8}, B = {1, 5, 6, 4, 3}, C = {4, 5, 9, 3, 8, 6}, तो A ◡ B ◠ C है
(a) {1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}
(b) {3, 4, 5, 6, 8}
(c) {3, 4}
(d) इनमें से कोई नहीं
12. समुच्चयों A तथा B में क्रमश: 5 तथा 10 अवयव हैं। (A ◡ B) में अवयवों की न्यूनतम संख्या होगी
(a) 15
(b) 8
(c) 10
(d) 5
13. यदि A = {x : x2 + 6x – 7 = 0}, तथा B = {x : x2 + 9x + 14 = 0}, तो (A – B) बराबर है
(a) {1, -7}
(b) {1}
(c) {-7}
(d) {-2}
14. एक कक्षा के 45 छात्र विज्ञान अथवा गणित अथवा दोनों विषय पढ़ने के लिए चुनते हैं। 10 छात्र दोनों विषय चुनते हैं तथा 20 छात्र गणित चुनते हैं। विज्ञान चुनने वालों की संख्या है
(a) 35
(b) 15
(c) 25
(d) इनमें से कोई नहीं
polytechnic Set Theory And Mapping important question 2022 pdf
15. एक कक्षा के 25 विद्यार्थियों में से 12 ने गणित लिया है। 8 विद्यार्थियों ने गणित लिया है परन्तु सांख्यिकी नहीं ली है। कितने विद्यार्थियों ने सांख्यिकी ली है परन्तु गणित नहीं ?
(a) 5
(b) 17
(c) 13
(d) 4
16. यदि A = {1, 3, 5, 8}, B = {2, 3, 5, 6} तथा C ={1, 4, 5, 7}, तब [A ◡ (B ◠ C) – {(A ◡ B) U (A ◡ C)}] का मान है
(a) 0
(b) {0}
(c) Φ
(d) इनमें से कोई नहीं
17. यदि U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8} तथा A = {2, 4, 6, 7, 8}, तो A’ मान होगा
(a) {x : x एक विषम संख्या है ◠ x < 8}
(b) {x : x एक सम संख्या है ◠ x ≤ 8}
(c) {x : x एक विषम संख्या है ◠ x < 7}
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
18. यदि A = {1, 2, 5}, B = {1, 2, 5, 7}, C = {2, 5, 8}, तो निम्न में से कौन-सा समुच्चय रिक्त समुच्चय होगा ?
(a) (A – C)
(b) (B – C)
(c) (B – A)
(d) (A – B)
19. यदि समष्टीय समुच्चय U = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9}, B = {6, 7, 8} तथा A ◡ C = {1, 2, 3, 4, 5, 6}, तो समुच्चय (A ◡ B ◡ C)’ होगा।
(a) {1, 2, 3, 4, 5}
(b) {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,8}
(c) {1, 2, 3}
(d) {9}
20. यदि सार्वत्रिक (Universal) समुच्चय E = {1, 2, 3, 4, 5, 6}, उपसमुच्चय A = {1, 2, 5}, B = {3, 4, 5, 6}, तो समुच्चय (A’ ◡ B’) U (A ◡ B’) में अवयवों की संख्या है
(a) 5
(b) 6
(c) 3
(d) 2
21. यदि A = {x : x शब्द ‘owl’ का अक्षर है,
B = {x : x शब्द ‘low’ का अक्षर है।
C = {x : x शब्द ‘wol’ का अक्षर है, तो
(a) A = B = C
(b) A ≠ B ≠ C
(c) B = C, A ≠ B
(d) A = B, B ≠ C
22. 120 छात्रों के समूह में 100 गणित लेते हैं तथा 70 भौतिक शास्त्र लेते हैं। यदि 10 छात्र दोनों में से कोई विषय नहीं लेते, तो कितने छात्र दोनों विषय लेते हैं ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) इनमें से कोई नहीं
23. 53 छात्रों की कक्षा में 26 फुटबॉल खेलते हैं, 24 क्रिकेट खेलते हैं, 20 हॉकी खेलते हैं, 10 छात्र तीनों में से कोई खेल नहीं खेलते, 8 छात्र सभी तीन खेल खेलते हैं, 4 केवल क्रिकेट तथा हॉकी खेलते हैं, 2 केवल फुटबॉल तथा हॉकी खेलते हैं, 5 छात्र केवल क्रिकेट एवं फुटबॉल खेलते हैं। छात्र जो केवल हॉकी खेलते हैं
(a) 10
(b) 3
(c) 6
(d) इनमें से कोई नहीं
24. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों के लिए तीन विषयों में से प्रत्येक में उत्तीर्ण होना आवश्यक था। फिर भी 25% छात्र पेपर I में, 30% छात्र पेपर II में तथा 40% छात्र पेपर III में, 10% छात्र पेपर I व III में, 15% छात्र I और II में, 15% छात्र II व III में तथा 5% छात्र तीनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए। यदि परीक्षा में 300 छात्र सम्मिलित हुए हों, तो कितने छात्र उत्तीर्ण हो पाए ?
(a) 120∀
(b) 60
(c) 75
(d) 105
25. यदि f(x) = 3x + 7,∀ x ∈ R तब प्रतिचित्रण f : R → R होगा
(a) एकैकी प्रतिचित्रण
(b) आच्छादक प्रतिचित्रण
(c) अन्तःक्षेपी प्रतिचित्रण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
26. यदि f (x) = cosx, x ∈ R, तब f : R → R (जहाँ R वास्तविक संख्याओं का समुच्चय है) होगा
(a) एकैकी और आच्छादक
(b) न तो एकैकी और न ही आच्छादक
(c) एकैकी परन्तु आच्छादक नहीं
(d) आच्छादक परन्तु एकैकी नहीं
27. यदि A = {2, 4, 6} तथा B = {1, 3, 5} है, तो (A × B) में अवयवों की संख्या है
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 6
polytechnic math question in hindi 2022
28. यदि A = {1, 2, 3}, B = {3, 4, 5, 6} तथा C = {4, 5}, तब (A ◠ B) × (B ◡ C) है
(a) {(3, 3), (3, 4), (3, 5), (3, 6)}
(b) {(3, 4), (3, 6)}
(c) {3, 4, 5, 6}
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
Polytechnic Set Theory And Mapping (समुच्चय सिद्धान्त एवं प्रतिचित्रण) Question Answer 2022 | Polytechnic Question Paper 2022 Pdf | Polytechnic Set Theory And Mapping Model Paper 2022 Pdf | Polytechnic Ka Question Answer | Polytechnic Question Paper 2022 Pdf Download | Polytechnic Math Question In Hindi | Polytechnic Important Question 2022