Polytechnic Important Gases Question Paper 2022 : फ्रेंड्स, आप भी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी करना चाहते है तो यह Polytechnic Important Gases Questions Paper In Pdf 2022 को जरुर पढ़े। यहाँ पर दिए गये सभी Polytechnic Question Paper 2022 इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पॉलिटेक्निक प्रमुख गैसें क्वेश्चन सेट 2022.
polytechnic Important Gases (प्रमुख गैसें) Question Paper 2022
1. ऑक्सीजन गैस है
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(b) न ही अम्लीय न ही क्षारीय
(d) इनमें से कोई नहीं
2. धातओं के लवणों पर अमोनिया की क्रिया से
(a) लवण अपघटित होते हैं
(b) धातुओं के हाइड्रॉक्साइड अवक्षेपित होते हैं
(c) अमोनिया अपघटित होती है
(d) धातुओं के हाइड्राइड बनते हैं
3. जाडोजन को सुखाने के लिए सान्द्र H2SO4 प्रयोग नहीं करते, क्योंकि
(a) यह हाइड्रोजन से क्रिया करता है
(b) उसके अन्दर से हाइड्रोजन प्रवेश नहीं करती
(c) H2 अम्ल के वातावरण में जलने लगती है
(d) H2SO4 में अशुद्धियाँ होती हैं
4. नाइटोजन विद्यत बल्ब को भरने में प्रयोग की जाती है, क्योंकि
(a) यह वायु से हल्की होती है
(b) इससे बल्ब अधिक प्रकाशित होता है
(c) यह ज्वलन में सहायता नहीं करती
(d) यह जहरीली नहीं है
5. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
6. ठण्डे जल से हाइड्रोजन उत्पन्न करने वाला तत्व है
(a) Zn
(b) Mg
(c) AI
(d) Na
7. नाइट्रोजन, हाइड्रोजन से क्रिया करके अमोनिया बनाता है
(a) Fe तथा Mo की उपस्थिति में
(b) Mo की उपस्थिति में
(c) 100°C तक गर्म करने पर
(d) लगभग 100°C तक गर्म करने पर
8. सल्फर डाइऑक्साइड का नाम रखने वाले वैज्ञानिक का नाम है
(a) प्रीस्टले
(b) शीले
(c) रदरफोर्ड
(d) लेवोशिए
9. SO2 के जार में मैग्नीशियम जलता रहता है और बनता है
(a) नवजात ऑक्सीजन
(b) नवजात हाइड्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) ऑक्सीजन
10. नाइट्रोजन गैस
(a) वायु के समान है
(b) वायु से भारी है
(c) वायु से हल्की है
(d) इनमें से कोई नहीं
11. नाइट्रोजन का लिटमस के प्रति व्यवहार है
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) उदासीन
(d) अम्लीय तथा क्षारीय
12. HCl तथा AgNO3 की अभिक्रिया से प्राप्त होने वाला अवक्षेप का रंग होगा
(a) हरा
(b) सफेद
(c) काला
(d) नीला
13. हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की गन्ध होती है
(a) मछली की
(b) जले हुए सल्फर की
(c) सड़े हुए अण्डे की
(d) इनमें से कोई नहीं
14. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस वायु से हल्की है ?
(a) HCI
(b) H2S
(c) NH3
(d) HCI
polytechnic chemistry question paper 2022
15. सल्फर डाइऑक्साइड (SO2) नहीं है
(a) अपचायक
(b) रोगाणुनाशक
(c) क्षारीय ऑक्साइड
(d) विरंजक
16. SO2 क्लोरीन जल से क्रिया करके बनाती है
(a) SO2Cl2
(b) H2SO4 + HCI
(c) HCl + SO2CI2
(d) इनमें से कोई नहीं
17. निम्न में से कौन-सा पदार्थ गर्म करने से अमोनिया या अमोनिया युक्त यौगिक नहीं देता ?
(a) NH4Cl
(b) NH4OH
(c) NH4NO3
(d) (NH4)2CO3
18. कॉस्टिक सोडे पर अमोनियम क्लोराइड की क्रिया से प्राप्त होने वाली गैस है
(a) Cl2
(b) HCl
(c) N2
(d) NH3
19. वह गैस जो लाल लिटमस को नीला कर देती है तथा जल में अत्यधिक विलेय है
(a) CI2
(b) SO2
(c) NH3
(d) इनमें से कोई नहीं
20. NaOH विलयन में SO2 प्रवाहन से बनता है
(a) Na2SO4
(b) Na2SO3
(c) Na2S
(d) इनमें से कोई नहीं
21. नाइट्रोजन धातु के साथ संयोग करके बनाती है
(a) नाइट्राइट
(b) नाइट्रेट
(c) नाइट्राइड
(d) सायनाइड
22. हाइड्रोजन क्लोराइड निम्न के साथ सफेद धुआँ देती है
(a) NH3
(b) N2
(c) CI2
(d) O2
23. निम्न में से आँसू गैस है
(a) SO2
(b) H2S
(c) NH3
(d) HCI
24. ऑक्सीजन गैस
(a) न तो स्वयं जलती है और न ही जलने में सहायक होती है
(b) स्वयं जलती है, परन्तु जलने में सहायक नहीं होती है
(c) स्वयं नही जलती, परन्तु जलने में सहायक होती है
(d) स्वयं जलती है, तथा जलने में सहायक भी होती है
25. रासायनिक खाद बनाने के लिए अमोनिया बनायी जाती है
(a) NH4CI को बुझे चुने के साथ गर्म करके
(b) N2 + H2 में विद्युत उत्पन्न करके
(c) N2 + H2 को उच्च दाब व ताप पर उत्प्रेरक के साथ रखकर
(d) HNO3 का अपचयन करके
26. हाइड्रोजन क्लोराइड को निम्न के द्वारा शुष्क किया जाता है
(a) P4O10
(b) CaO
(c) सान्द्र HCI
(d) इनमें से कोई नहीं
27. निम्न में ऐसी गैस जिसका वाष्प घनत्व 17 है
(a) H2S
(b) SO2
(c) NH3
(d) HCI
28. O2 का नाम रखने वाले वैज्ञानिक का नाम है
(a) प्रीस्टले
(b) शीले
(c) बॉयल
(d) लेवोशिए
29. अमोनिया तथा ऑक्सीजन साथ-साथ जलने पर उत्पन्न ज्वाला को रंग देती है
(a) नीला
(b) पीला
(c) हरा
(d) काला
polytechnic question paper In Hindi 2022
30. हैबर विधि द्वारा अमोनिया के व्यापारिक उत्पादन में उत्प्रेरक है ।
(a) Pt
(b) Ni
(c) Fe
(d) Mo
31. हाइड्रोजन गैस जलती है
(a) पीली लौ से
(b) नीली लौ से
(c) हरी लौ से
(d) नीली लाल लौ से
32. अमोनिया को निम्नलिखित में से किस पर गुजार कर H2 प्राप्त होती है ?
(a) रक्त तप्त रजत
(b) रक्त तप्त सोडियम
(c) दहकता कोयला
(d) रक्त तप्त ताँबा
33. H2S को शुष्क करने के लिए प्रयुक्त होता है ।
(a) H2SO4
(b) CaCl2
(c) P4O10
(d) KOH
34. नौसादर को एक परखनली में गर्म करने पर परखनली के मुँह पर लाल लिटमस कागज पहले नीला फिर लाल हो जाता है क्योंकि
(a) नौसादर की वाष्प क्षारीय भी है और अम्लीय भी
(b) पहले NH3 फिर HCI गैस निकलती है
(c) पहले CI2 फिर NH3 गैस निकलती है
(d) पहले HCI फिर NH3 गैस निकलती है
35. जल में अमोनिया गैस
(a) कम विलेय है
(b) अविलेय है
(c) विलेय है
(d) अत्यधिक विलेय है
36. जब क्लोरीन अधिक मात्रा में हो, तो NH3 से अभिक्रिया करने से बनता है
(a) N2
(b) NCI3
(c) H2
(d) NCI
37. वायु को क्षारीय पाइरोगैलोल में प्रवाहित करने में अवशोषित होती है
(a) CO2
(b) N2
(c) जलवाष्प
(d) O2
38. अम्लीय K2Cr2O7 में SO2 प्रवाहित करने से
(a) विलयन रंगहीन हो जाता है
(b) SO2 अपचयित हो जाती है
(c) हरे रंग का Cr2(SO4)3 बनता है
(d) विलयन लाल हो जाता है
39. क्लोरीन व SO2 की विरंजन क्रिया में एक अन्तर यह है कि
(a) Cl2 रंगहीन होने के कारण विरंजन करती है
(b) SO2 रंगहीन होने के कारण विरंजन करती है
(c) SO2 स्थायी रूप से विरंजन करती है
(d) विलयन लाल हो जाता है
40. प्रयोगशाला में Cl2 गैस बनाने की विधि
(a) KMnO4 + सान्द्र HCI
(b) CaOCI2 + सान्द्र HCI
(c) HNO3 + HCI
(d) As2O3 + HCI
41. प्रयोगशाला में ऑक्सीजन बनाने के लिए KCIO3 को MnO2 उत्प्रेरक के साथ मिलाकर गर्म करते हैं, क्योंकि
(a) KCIO3 एक विस्फोटक पदार्थ है
(b) यह ऑक्सीजन नहीं देता है।
(c) यह अधिक तापक्रम पर ऑक्सीजन देता है
(d) यह एक निष्क्रिय पदार्थ है
42. H2S कार्य करती है
(a) अपचायक के रूप में
(b) ऑक्सीकारक के रूप में
(c) अपचायक तथा ऑक्सीकारक दोनों के रूप में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
43. हाइड्रोजन क्लोराइड को ‘नमक का सत’ कहने वाला वैज्ञानिक था
(a) प्रीस्टले
(b) शीले
(c) लेवोशिए
(d) प्राउट
44. वनस्पति तेल से घी बनाने की क्रिया को कहते हैं
(a) अधिधारण
(b) हाइड्रोजनीकरण
(c) हाइड्रेशन
(d) जमना
45. अमोनिया गैस को शुष्क करने के लिए प्रयुक्त होता है
(a) P2O5
(b) H2SO4
(c) CaCl2
(d) CaO
46. गर्म और सान्द्र कॉस्टिक सोडे विलयन में क्लोरीन गैस प्रवाहित करने पर निम्न में से क्या बनता है ?
(a) NaClO
(b) NaClO2
(c) NaClO3
(d) NaClO4
47. शुष्क एवं बुझे चूने पर क्लोरीन प्रवाहित करने पर प्राप्त होता है
(a) कैल्सियम हाइपोक्लोराइड
(b) विरंजक चूर्ण
(c) कैल्सियम क्लोराइड
(d) कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड
48. नीचे दिया गया समीकरण SO2 का कार्य दर्शाता है, जो कि है 2H2S + SO2 → 2H2O + 3S
(a) क्षार का
(b) अम्ल का
(c) ऑक्सीकारक का
(d) अपचायक का
49. अमोनिया निर्माण की हेबर विधि में उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है
(a) Cu
(b) Fe + Mo
(c) Fe2O3 + Cr2O3
(d) गर्म Pt
50. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है
(a) क्षारीय
(b) अम्लीय
(c) उदासीन
(d) इनमें से कोई नहीं
51. ऑक्सीजन गैस है
(a) अम्लीय
(b) क्षारीय
(c) न ही अम्लीय न ही क्षारीय
(d) इनमें से कोई नहीं
polytechnic प्रमुख गैसें ka question answer
52. हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की गन्ध होती है
(a) मछली की
(b) जले हुए सल्फर की
(c) सड़े हुए अण्डे की
(d) इनमें से कोई नहीं
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
Polytechnic Important Gases (प्रमुख गैसें) Question Paper 2022 | Polytechnic Question Paper 2022 | Polytechnic Question Paper Pdf Download | Polytechnic Question Answer 2022 | Polytechnic Important Gases Practice Set | Polytechnic Question Answer 2022 | Polytechnic Question Paper 2022 Pdf