Polytechnic Classification And Nomenclature Of Organic Compounds Question Hindi 2022 : हेल्लो फ्रेंड्स, यहाँ पर Polytechnic Exam 2022 का कुछ महत्वपूर्ण Polytechnic कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण Question Answer 2022 दिया गया है। अगर आप भी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 की तैयारी अच्छे तरीके से करना चाहते है तो यह Polytechnic Classification And Nomenclature Of Organic Compounds Practice Set को अवश्य पढ़े।
Polytechnic कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण Question Paper 2022
1. कार्बन परमाणु की प्रकृति होती है।
(a) समतलीय
(b) समचतुष्फलकीय
(c) समतलीय वर्गाकार
(d) अष्टफलकीय
2. आई.यू.पी.ए.सी. पद्धति में यौगिक का नाम है
(a) 2-मेथिल प्रोपेनॉल-2
(b) 2-मेथिल प्रोपेनॉल-1
(c) 1-मेथिल प्रोपेनॉल-2
(d) मेथिल प्रोपेनॉल-2
3. जैव शक्ति सिद्धान्त देने वाले वैज्ञानिक का नाम
(a) बर्जीलियस
(b) आवोगाद्रो
(c) वान्ट हॉफ
(d) व्होलर
4. जैव शक्ति सिद्धान्त का खण्डन निम्न यौगिक के संश्लेषण पर हुआ है
(a) यूरिया
(b) बाइयूरेट
(c) ऐसीटोन
(d) ऐसीटिक अम्ल
5. कार्बनिक यौगिकों में कार्बन की संयोजकता है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
6. निम्नलिखित में सजातीय यौगिक हैं
(a) CH4, C3H4
(b) CH3OH, CH3CH2OH
(c) CH3–CH3, C2H4
(d) C2H2, C3H6
7.
संरचना सूत्र प्रकट करते हैं
(a) दो अकार्बनिक यौगिक
(b) दो सजातीय यौगिक
(c) दो समावयवी यौगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
8. निम्नलिखित में से कौन-सा सजातीय श्रेणी के लिए लागू नहीं है ?
(a) दो क्रमिक सदस्यों में CH2 का समान अन्तर होता है
(b) श्रेणी के अधिकांश सदस्यों को समान विधियों द्वारा बनाया जा सकता है
(c) सदस्य सामान्य सूत्र द्वारा निरूपित किए जा सकते हैं
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
9. ऐल्केन यौगिकों में कार्बन की दो संयोजकताओं के बीच का कोण है लगभग
(a) 180°
(b) 120°
(c) 109°
(d) 90°
10. बेन्जीन है
(a) ऐलिफैटिक
(b) ऐरोमैटिक
(c) ऐलिसाइक्लिक
(d) विवृत श्रृंखला
11. निम्नलिखित में से विषमचक्रीय यौगिक है
(a) मेथेन
(b) चक्रीय ब्यूटेन
(c) पिरीडीन
(d) मेथिल ऐल्कोहॉल
12. सभी कार्बनिक पदार्थ C (कार्बन) युक्त हैं, यह तथ्य निम्न वैज्ञानिक ने प्रदर्शित किया था
(a) रदरफोर्ड
(b) बर्जीलियस
(c) लेवोइजर
(d) लीबिग
13. निम्नलिखित में से विवृत श्रृंखला वाला यौगिक है
(a) प्रोपेन
(b) बेन्जीन
(c) चक्रीय ब्यूटेन
(d) पिरीडीन
14. कार्बनिक यौगिकों के नामकरण की आधुनिक पद्धति है
(a) IUAC
(b) IUC
(C) IUPAC
(d) जेनेवा
Polytechnic Classification And Nomenclature Of Organic Compounds question papers download pdf 2022
15. निम्नलिखित में सजातीय यौगिकों का युग्म है
(a) CH4, CH3OH
(b) CH4, C2H6
(c) C2H4, C2H6
(d) C2H2, C2H4, C2H6
16. सजातीय श्रेणी के सभी सदस्य होते हैं
(a) एक ही क्रियात्मक समूह वाले
(b) भिन्न-भिन्न क्रियात्मक समूह वाले
(c) भिन्न-भिन्न रासायनिक गुण वाले
(d) कोई भी सत्य नहीं है
17. सजातीय श्रेणी का प्रमुख लक्षण है
(a) यौगिकों के भौतिक गुण समान होना
(b) यौगिकों के रासायनिक गुण मिन्न होना
(c) यौगिकों की विशिष्ट बनाने की विधियाँ होना
(d) यौगिकों का अभिक्रियात्मक समूह समान होना
18. ऐल्काइन का सामान्य सूत्र है
(a) CnH2n+2
(b) CnH2n
(c) CnH2n–2
(d) CnH2n–1
19. एथिलीन का अणुसूत्र है
(a) C2H6
(b) C2H4
(c) C2H2
(d) CH3
20. ऐरोमैटिक यौगिकों का मुख्य स्रोत है
(a) पायरोलीग्नीयस अम्ल
(b) कोल तार
(c) मिट्टी का तेल
(d) जीव जन्तु
21. CH2=CH–CH2–CH3 का आई. यू. पी. ए. सी. नाम है
(a) 3-ब्यूटीन
(b) 1-ब्यूटीन
(c) 3-ब्यूटाइन
(d) 1-ब्यूटाइन
22. ऐल्डिहाइड समूह का सूत्र है
(a) –COOH
(b) –OH
(c)
(d)
23. जिस यौगिक में (CH3)2CH– मूलक होता है उन्हें कहते हैं
(a) नार्मल
(b) आइसो
(c) निओ
(d) द्विक
24. सोडालाइम होता है
(a) NaOH
(b) NaOH व CaO
(c) KOH
(d) KOH व CaO
25. CH3CHO का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) एथेनोइक अम्ल
(b) एथेन
(c) एथेनल
(d) हाइड्रॉक्सी एथेन
26. CH3–C≡CH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) प्रोपाइन
(b) प्रोपीन
(c) प्रोपेन
(d) मेथिल एथाइन
27. यदि दो यौगिकों के अणुसूत्र समान हों, परन्तु उनके संरचना सूत्र भिन्न-भिन्न हों तो वे कहलाते हैं
(a) समावयवी
(b) सजात
(c) बहुलक
(d) इनमें से कोई नहीं
28. HCOOH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) मेथेनल
(b) मेथेनॉल
(c) मेथेनोइक
(d) मेथेनोइक अम्ल
29. तीन कार्बन परमाणु वाली ऐल्कीन का नाम है
(a) प्रोपाइन
(b) प्रोपीन
(c) प्रोपेन
(d) एथीन
30. CH3COOH का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) मेथेनल
(b) मेथेनॉल
(c) मेथेनोइक अम्ल
(d) एथेनोइक अम्ल
31. निम्न यौगिकों में कीटोन है
(a) C2H6O
(b) C3H8O
(c) C4H8O
(d) C2H4O
32. यौगिक C6H10 निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन का सजातीय है ?
(a) C2H2
(b) C2H4
(c) C6H6
(d) इनमें से कोई नहीं
33. आइसो-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल का आई०यू०पी०ए०सी० नाम है
(a) 2-ब्यूटेनॉल
(b) 3-मेथिल-1- प्रोपेनॉल
(c) 2-मेथिल-1-प्रोपेनॉल
(d) 2-मेथिल-2-प्रोपेनॉल
34. CHCI3 का आई.यू.पी.ए.सी. नाम है
(a) ट्राईक्लोरो एथेन
(b) क्लोरोफार्म
(c) ट्राई क्लोरो मेथेन
(d) एथेनॉल
35. कार्बन के यौगिकों की संख्या इसलिए अधिक होती है क्योंकि
(a) इसके यौगिक प्रकृति में पाए जाते हैं
(b) इसमें श्रृंखलन का गुण होता है।
(c) कार्बन यौगिकों की अभिक्रिया गति धीमी होती है
(d) कार्बन एक अधातु है
polytechnic chemistry question paper 2022
36. संरचनात्मक प्रस्तुत करता है
(a) दो अकार्बनिक यौगिक
(b) दो समावयवी यौगिक
(c) दो सजातीय यौगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
Polytechnic Classification And Nomenclature Of Organic Compounds (कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण) Question Paper 2022 | polytechnic question answer 2022 | polytechnic question paper 2022 pdf download | polytechnic ka question answer | polytechnic question paper 2022 pdf | polytechnic chemistry question in hindi