Polytechnic Model Paper Pdf Download 2022 : हेल्लो फ्रेंड्स अगर आपलोग Polytechnic Entrance Exam 2022 की तैयारी अच्छे से करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Polytechnic Model Paper 2022 Pdf को अच्छे से पढ़े। यह सभी Polytechnic Exam Model Paper 2022 बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Polytechnic Analytical Chemistry (विश्लेष्णात्मक रसायन) Practice Set 2022
1. यदि किसी लवण का अम्लीय विलयन BaCl2 के साथ सफेद अवक्षेप दे तो लवण में अम्लीय मूलक है
(a)
(b)
(c) CH3COO–
(d) इनमें से कोई नहीं
2. कार्बोनेट के लवण की तनु H2SO4 के साथ क्रिया से कौन-सी गैस निकलती है ?
(a) SO2
(b) CO2
(c) CO
(d) SO3
3. निम्न में से कौन-सा लवण तनु HCI में नहीं घुलता ?
(a) Pb(NO3)2
(b) NH4CI
(c) CaSO4
(d) CdCI2
4. नाइट्रेट के परीक्षण में भूरा छल्ला है।
(a) Fe(NO3)3
(b) FeSO4·NO
(c) Fe(NO2)3
(d) Fe2(SO4)3
5. निम्न में से कौन-सा यौगिक NH4OH में आसानी से विलेय है ?
(a) AgCI
(b) AgBr
(c) AgI
(d) सभी विलेय हैं
6. निम्न में से कौन-सा लवण अमोनियम ऑक्सेलेट के साथ सफेद अवक्षेप देता है ?
(a) CaCl2
(b) Bacl2
(c) MgSO4
(d) NH4CI
7. निम्न में से कौन-सा यौगिक काला है ?
(a) Cds
(b) NiS
(c) ZnS
(d) Sb2S3
8. निम्न में कौन-सा सल्फाइड पीला है ?
(a) Pbs
(b) Cus
(c) ZnS
(d) CdS
9. निम्न में से किस मूलक का तनु HCl में विलयन पोटैशियम फेरोसायनाइड के साथ गहरा नीला रंग देता है ?
(a) Pb2+
(b) Al3+
(c) Cu2+
(d) Fe3+
10. एक लवण के अम्लीय विलयन में H2S गैस प्रवाहित करने से नारंगी अवक्षेप आता है तो लवण में उपस्थित क्षारीय मूलक है
(a) कैडमियम
(b) ऐन्टिमनी
(c) बिस्मथ
(d) लेड
11. कॉपर लवण के विलयन में CH3COOH तथा K4[Fe(CN)6] मिले से चॉकलेट रंग का अवक्षेप निम्न यौगिक बनने के कारण होता है
(a) Cu2[Fe(CN)6]
(b) Fe2(Cu(CN)6]
(c) Cu[Fe(CN)6]
(d) Fe2[Cu2(CN)6]
12. नाइटेट लवण + कॉपर की छीलन में सान्द्र H2SO4 डालकर गर्म करने से अधिक मात्रा में निकली भरी गैस है
(a) NO
(b) SO2
(c) NO2
(d) SO3
13. एक अकार्बनिक लवण कॉस्टिक सोडा विलयन के साथ एक गैस देता है जो लाल लिटमस को नीला करती है तथा HCl से भीगी छड लाने पर सफेद धुआँ देती है तो उसमें क्षारीय मूलक है
(a) Al3+
(b) Mg2+
(c) Pb2+
(d)
14. लवण के विलयन में ठोस NH4Cl + NH4OH + (NH4)2CO3 अधिक मात्रा में मिलाने पर यदि सफेद अवक्षेप आये तो निम्न में से किस मूलक की सम्भावना है ?
(a) Ba2+ या Ca2+
(b) Cu2+ या Bi3+
(c) Mg2+
(d) Fe3+ या Al3+
15. लवण में तनु H2SO4 मिलाकर गर्म करने पर सिरके की गन्ध आती है तो अम्लीय मूलक होगा
(a) ऐसीटेट
(b) नाइट्रेट
(c) ब्रोमाइड
(d) इनमें से कोई नहीं
16. लवण के विलयन में NH4OH व डाइमेथिल ग्लाइऑक्सिम मिलाने पर लाल अवक्षेप आने से किस मूलक की उपस्थिति निश्चित होती है ?
(a) जिंक
(b) आयरन
(c) लेड
(d) निकल
model paper for polytechnic entrance exam 2022
17. लवण का विलयन + HNO3 की बूंदें + NH4CI (ठोस) + NH4OH आधिक्य से प्राप्त सफेद अवक्षेप, लवण में किस क्षारीय मूलक की उपस्थिति सिद्ध करता है ?
(a) Mg2+
(b) Fe3+
(c) Al3+
(d)
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
Polytechnic Analytical Chemistry (विश्लेष्णात्मक रसायन) Practice Set 2022 | Polytechnic Practice Set 2022 Pdf Download | Polytechnic Entrance Exam Practice Set Pdf | Polytechnic Practice Paper | Polytechnic Model Paper In Hindi | Polytechnic Practice Set 2022 | Polytechnic Analytical Chemistry Model Paper Pdf | Polytechnic Model Paper Download