मापन (Measurement) : दोस्तों, अगर आप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है। तो यहाँ पर भौतिक विज्ञान का मापन (Measurement) का Important Objective Question Answer 2022 दिया गया है जिसे पढ़कर आप Polytechnic Entrance Exam की तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते है। यह क्वेश्चन पेपर आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। Polytechnic Exam Question Paper 2022
Polytechnic Measurement Objective Question Paper 2022
1. बाल के एक कण की त्रिज्या 1.6 × 10–4 मी है। इस कण की त्रिज्या ऐंग्स्ट्रॉम में होगी
(a) 1.6 × 106Å
(b) 1.5 × 106Å
(c) 1.4 × 106Å
(d) 1.2 × 106Å
2. एक मिनट में माइक्रो सेकण्ड होते हैं
(a) 7 × 107 माइक्रो सेकण्ड
(b) 6 × 107 माइक्रो सेकण्ड
(c) 5 × 107 माइक्रो सेकण्ड
(d) 8 × 107 माइक्रो सेकण्ड
3. एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मी लम्बाई में जीवाणुओं की संख्या होगी
(a) 103
(b) 10–3
(c) 10–6
(d) 106
4. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 10–6 नैनो सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है। इलेक्ट्रॉन एक सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है
(a) 106
(b) 109
(c) 1015
(d) 1012
5. किसी तारे से पृथ्वी तक प्रकाश के आने में 5 वर्ष लगते हैं। तारे की पृथ्वी से दूरी किमी में होगी
(a) 3 × 108
(b) 15 × 108
(c) 4.73 × 1013
(d) 9.3 × 1012
6. एक माइक्रोन में ऐंग्स्ट्रॉम की संख्या होती है
(a) 104
(b) 106
(c) 109
(d) 1010
7. ऐंग्स्ट्रॉम किस भौतिक राशि का मात्रक है ?
(a) ध्वनि के वेग का
(b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य का
(c) प्रकाश के वेग का
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. मुख्य पैमाने के एक भाग की लम्बाई 0.1 सेमी है तथा वर्नियर पैमाने के एक भाग की लम्बाई 0.9 मिमी है। वर्नियर स्थिरांक का मान है
(a) 0.1 सेमी
(b) 0.01 मिमी
(c) 0.01 सेमी
(d) 0.05 सेमी
9. केल्विन किस राशि का मात्रक है ?
(a) विद्युत धारा का
(b) ताप का
(c) ज्योति तीव्रता का
(d) ऊष्मा का
polytechnic question paper bihar 2022
10. एक नैनोमीटर तुल्य है
(a) 109 मिमी
(b) 10–6 सेमी
(c) 10–7 सेमी
(d) 10–9 सेमी
11. वर्नियर कैलिपर्स में वर्नियर पैमाने के 50 भाग मुख्य पैमाने के 49 भागों के बराबर हैं। किसी वस्तु की लम्बाई नापते समय मुख्य पैमाने का पाठयक्रम 3.2 सेमी आया तथा वर्नियर का 16वाँ चिह्न मुख्य पैमाने के किसी चिह्न की सीध में पाया गया। यदि मुख्य पैमाने अर्द्ध मिमी में अंकित हो, तो वस्तु की लम्बाई होगी।
(a) 3.36 सेमी
(b) 3.04 सेमी
(c) 3.216 सेमी
(d) 3.326 सेमी
12. एक कण 17 सेकण्ड में 1260 मीटर दूरी तय करता है। उचित सार्थक अंकों में इस कण की चाल होगी
(a) 74.11 मी/से
(b) 74.1 मी/से
(c) 74 मी/से
(d) 74.0 मी/से
13. एक घन की भुजा 1.2 सेमी मापी गई है। घन का आयतन शुद्ध सार्थक अंकों में बताइये।
(a) 1.72 सेमी3
(b) 1.7 सेमी3
(c) 1.7 सेमी3
(d) 1.72 सेमी3
14. प्रकाश वर्ष मात्रक है
(a) दूरी का
(b) समय का
(c) द्रव्यमान का
(d) ज्योति तीव्रता का
15. लीटर किस पद्धति का मात्रक है ?
(a) मीटरी
(b) MKS
(c) ब्रिटिश
(d) भारतीय
16. ऐम्पियर वैद्युत धारा का मात्रक है
(a) CGS पद्धति में
(b) FPS पद्धति में
(c) SI पद्धति में
(d) MKS पद्धति में
17. एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान 9.11 × 10-26 ग्राम है तो 1 ग्राम में इलेक्ट्रॉन होंगे
(a) 1.10 × 1025
(b) 1.093 × 1023
(c) 110 × 10–27
(d) 0.1093 × 1028
18. वर्नियर कैलिपर्स की अल्पतम माप क्या होती है ?
(a) 0.01 मिमी
(b) 0.02 मिमी
(c) 0.05 मिमी
(d) इनमें से कोई नहीं
19. स्क्रूगेज किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
(a) माइक्रोमीट्री
(b) वर्नियर
(c) पेंच (screw)
(d) इनमें से कोई नहीं
up polytechnic question paper
20. 0.01 मिमी कितने माइक्रोन के बराबर होता है ?
(a) 100 माइक्रोन
(b) 10 माइक्रोन
(c) 1 माइक्रोन
(d) 50 माइक्रोन
21. 0.0001 में कितने सार्थक अंक हैं ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
22. 0.06050 में सार्थक अंकों की संख्या है
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
23. यूरेनियम के परमाणु का द्रव्यमान 3.7 × 10-25 किग्रा है। यूरेनियम के परमाणु का द्रव्यमान कोटिमान में है
(a) 10–25
(b) 10–24
(c) 10–22
(d) 10–23
24. संख्या 0.000006 का कोटिमान होगा
(a) 10–5
(b) 10–3
(c) 10–4
(d) 10–6
25. एक कागज की मोटाई 0.0542 सेमी है। मापन में सार्थक अंक होंगे
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 4
26. निम्नलिखित में कौन-सा पाठ्यांक सर्वाधिक शुद्ध है ?
(a) 4500 ग्राम
(b) 450 × 103 ग्राम
(c) 4.5 किग्रा
(d) 45 × 103 ग्राम
27. कोई कण 15 सेकण्ड में 1.368 मीटर दूरी तय करता है। उचित सार्थक अंकों में इस कण की चाल होगी
(a) 91 मी/से
(b) 31 मी/से
(c) 41 मी/से
(d) इनमें से कोई नहीं
28. चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी 3.84 × 105 किमी है। चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी का कोटिमान है
(a) 107 किमी
(b) 1011 किमी
(c) 106 किमी
(d) 109 किमी
29. 4270 का कोटिमान है
(a) 102
(b) 103
(c) 104
(d) 105
bihar polytechnic question paper download
30. एक विद्यार्थी मीटर पैमाने से किसी डोरी की लम्बाई 75.5 सेमी नापता है तथा दूसरा विद्यार्थी स्क्रूगेज से तार का व्यास 0.755 सेमी नापता है। तब यथार्थता होगी
(a) समान
(b) असमान
(c) 10 सेमी
(d) ज्ञात नहीं कर सकते
31. किसी स्क्रूगेज के शीर्ष पैमाने पर 50 भाग अंकित है, यदि पेंच का चूड़ी अन्तराल 1 मिमी हो तो स्क्रगेज का अल्पतमांक होगा
(a) 0.50 मिमी
(b) 0.002 मिमी
(c) 0.02 मिमी
(d) 0.05 मिमी
32. सुग्राही संयंत्र से मापन करने पर शुद्धता बढ़ जाती है क्योंकि इसकी
(a) इसकी अच्छी फिनिश है।
(b) इसका सार्थक अंक अधिक है
(c) इसकी आंशिक त्रुटि समाप्त कर ली जाती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
33. पिच्छट त्रुटि का कारण है
(a) पेंच का सिरा घिस जाना
(b) पेंच का ढिबरी में ढीला हो जाना
(c) असमान चूड़ी अन्तराल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. एक आयताकार तख्ते की लम्बाई 1.4 मी तथा चौड़ाई 84 सेमी है। तख्ते का क्षेत्रफल उचित सार्थक अंकों में होगा
(a) 1.176 मी2
(b) 1.18 मी2
(c) 1.2 मी2
(d) 1.12 मी2
35. एक वर्नियर कैलिपर्स का अल्पतमांक 0.01 सेमी है। इससे किसी वस्तु की लम्बाई नापते समय मुख्य स्केल का पाठ्यांक 2.7 सेमी आया तथा वर्नियर का 5वाँ चिह्न मुख्य स्केल के किसी चिह्न की सीध में पाया गया। वस्तु की लम्बाई होगी
(a) 2.75 सेमी
(b) 3.75 सेमी
(c) 1.75 सेमी
(d) 4.75 सेमी
36. स्क्रूगेज का मुख्य पैमाना मिमी में अंशाकित है तथा वृत्तीय पैमाने पर 100 बराबर भाग है। उस तार का व्यास क्या होगा जिसको स्क्रूगेज के दोनों स्टैण्ड के बीच रखने पर मुख्य पैमाने पर पाठ्यांक 3 चिह्न तथा वृत्तीय पैमाने पर 60 चिह्न आता है ? (शून्यांक त्रुटि = + 4 चिह्न)
(a) 0.242 सेमी
(b) 0.356 सेमी
(c) 0.0356 सेमी
(d) 0.0242 सेमी
37. एक पुस्तक के कागज की मोटाई 15 माइक्रोन है। अगर इसे मिमी में व्यक्त किया जाये तो इस में सार्थक अंकों की संख्या होगी
(a) 4
(b) 5
(c) 2
(d) 3
38. एक वृत्तीय मुख्य पैमाने का अल्पतम अंश 0.5° है इस पर लगे वर्नियर पैमाने के 60 अंश मुख्य पैमाने के 59 अंशों के बराबर है। वर्नियर का अल्पतमांक है
(a) 30″
(b) 60″
(c) 15′
(d) 20′
39. गोले की त्रिज्या की मापन में त्रुटि 1% है। इसके आयतन की गणना में त्रुटि होगी ?
(a) 1%
(b) 3%
(c) 5%
(d) 7%
polytechnic question paper pdf in hindi
40. 0.310 × 103 में सार्थक अंकों की संख्या क्या है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 6
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
bihar polytechnic question paper hindi | up polytechnic question paper in hindi | jharkhand polytechnic question paper 2022 | jharkhand polytechnic question paper pdf download | polytechnic ka question paper 2022 | government polytechnic question paper | polytechnic exam question paper | polytechnic question paper 2022 delhi