Bihar Polytechnic Previous Year Paper : दोस्तों इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytechnic Previous Year Question In Hindi दिया जाता है। अगर आप भी Bihar Polytechnic Entrance Exam की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Polytechnic Ka Previous Year Question Paper को अवश्य पढ़े। Bihar Polytechnic Previous Year Question
bihar polytechnic previous year questions
1. गोलाकार दर्पण की वक्रता केन्द्र और ध्रुव से होकर गुजरने वाली काल्पनिक रेखा है
(a) मुख्य फोकस
(c) फोकस दूरी
(b) मुख्य अक्ष
(d) समान्तर किरण
2. अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद मुख्य अक्ष के समान्तर एक किरण …… से होकर गुजरती है।
(a) मुख्य फोकस
(b) मुख्य अक्ष
(c) वक्रता त्रिज्या
(d) वक्रता केन्द्र है
3. जब एक वस्तु को अनन्तता में रखा जाता है, तो उत्तल दर्पण द्वारा निर्मित प्रतिबिम्ब का आकार होता है
(a) बिन्दु का आकार
(b) बढ़ा हुआ
(c) विशाल
(d) समान माप का
4. दिए गए माध्यम युग्म के लिए आपतन कोण की ज्या से अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात स्थिर होता है। इस सिद्धान्त को कहा जाता है
(a) मैलस का नियम/सिद्धान्त
(b) स्नैल का सिद्धान्त/ नियम
(c) स्टीफन का नियम/सिद्धान्त
(d) पास्कल का सिद्धान्त/नियम
5. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक सबसे अधिक है ?
(a) बर्फ/हिम
(b) कार्बन
(c) हीरा
(d) माणिक
6. एक गोलाकार लेन्स की वृत्ताकार रूपरेखा के प्रभावी व्यास को कहा जाता
(a) छिद्र
(b) दृष्टि केन्द्र
(c) ध्रुव
(d) मुख्य फोकस
7. आँख का अक्षिपट (नेत्रपटल) है
(a) प्रकाश का संवेदन पटल
(b) लेन्स
(c) वस्तु
(d) छिद्र
8. आँख के लेन्स की फोकस दूरी को समयोजित करके विभिन्न दूरी की वस्तुओं पर मानव आँख केन्द्रित कर सकती है। इसे कहते हैं
(a) जरा दूर दृष्टि दोष
(b) सुविधा
(c) निकट दृष्टि दोष
(d) दूर दृष्टि दोष
9. उम्र बढ़ने के साथ आँख के सविधा की शक्ति कम हो जाती है। इस स्थिति को कहा जाता है
(a) निकट दृष्टि दोष
(b) जरा दूर दृष्टि दोष
(c) दीर्घ दृष्टि दोष
(d) दृष्टि वैषम्य
previous year question of bihar polytechnic
10. तारे की टिमटिमाहट का कारण है
(a) वायुमण्डलीय अपवर्तन
(b) वायुमण्डलीय विवर्तन
(c) वायुमण्डलीय विक्षेपण
(d) वायुमण्डलीय कणों के द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
11. कोलॉइडल कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन है
(a) तापीय प्रभाव
(b) बालवीन प्रभाव
(c) रमन प्रभाव
(d) टिण्डल प्रभाव
12. एक ऐम्पियर विद्युत धारा है
(a) 1 कूलॉम / 1 सेकण्ड
(b) 1 कूलॉम × 1 सेकण्ड
(c) 2 कूलॉम / 1 सेकण्ड2
(d) 1 कूलॉम × 1 सेकण्ड2
13. 1 ओम बराबर है
(a) 1 ऐम्पियर / 1 वोल्ट
(b) 1 वोल्ट × 1 ऐम्पियर
(c) 1 वोल्ट / 1 ऐम्पियर
(d) 1 वोल्ट × (1 ऐम्पियर)2
14. यदि धातु के तार की लम्बाई दोगुनी कर दी जाए, तो तार का प्रतिरोध
(a) आधे से कम होता है
(b) दुगुना होता है
(c) एक चौथाई से कम होता है
(d) चौगुना होता है
15. जब प्रतिरोधकों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है, तब
(a) प्रत्येक प्रतिरोधक की विद्युत धारा, परिपथ की कुल विद्युत धारा के समान होती है
(b) प्रत्येक प्रतिरोधक से गुजरने वाली वोल्टेज परिपथ के कुल वोल्टेज के समान होती है
(c) प्रत्येक प्रतिरोधक से गुजरने वाली विद्युत धारा का योग परिपथ के कुल विद्युत धारा के समान होता है
(d) वैयक्तिक प्रतिरोध के सबसे छोटे प्रतिरोध से प्रभावी प्रतिरोध कम होता
16. जब दो प्रतिरोध R1 और R2 को समान्तर क्रम में जोड़ा जाता है, तो समान्तर संयोजनों का समतुल्य प्रतिरोध (Rp) है,
17. जूल के ऊष्मा के सिद्धान्त के अनुसार, विद्युत धारा के कारण उत्पन्न ऊष्मा …… के द्वारा दी जाती है।
(a) H = I2Rt
(b) H = IRt
(c) H = IR2t
(d) H = IR2
18. 1 वाट विद्युत शक्ति बराबर है
(a) 1W = 1V × 1A
(b) 1 W = 1A/1V
(c) 1W = 1V/1A
(d) W = 1V2/1A
19. ब्रेड टोस्टर और विद्युत इस्त्री जैसे विद्युत ऊष्मा के उपकरण के चालक शुद्ध धातुओं के बजाय मिश्रधातु द्वारा बनाए जाते हैं, क्योंकि
(a) मिश्रधातुओं में प्रतिरोधकता कम होती है
(b) मिश्रधातुओं में प्रतिरोधकता अधिक होती है
(c) यह प्रतिरोधकता पर निर्भर नहीं होती है
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
bihar polytechnic previous year question paper pdf in hindi
20. n फेरों वाले धारावाहक वृत्ताकार कुण्डली के कारण चुम्बकीय क्षेत्र होता है
(a) एक फेरे द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र से n2 गुना बड़ा
(b) एक फेरे द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र से 5 गुना बड़ा
(c) एक फेरे द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र से 1/n गुना बड़ा
(d) एक फेरे द्वारा उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र के समान
21. एक परिनालिका के अन्दर उत्पन्न शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र का उपयोग कुण्डली के अन्दर रखे गए चुम्बकीय सामग्री जैसे-नरम लोहे के टुकड़े को चुम्बकित करने के लिए किया जा सकता है, जो चुम्बक बनता है उसे कहा जाता है
(a) विद्युत चुम्बक
(b) प्रतिचुम्बक
(c) अनुचुम्बक
(d) स्थायी चुम्बक
22. विद्युत धारा वहन करने वाले एक लम्बे सीधे परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र
(a) शून्य होता है
(b) जैसे-जैसे हम अन्त की ओर बढ़ते हैं, घटता जाता है
(c) जैसे ही हम अन्त की ओर बढ़ते हैं, बढ़ता जाता है
(d) सभी बिन्दुओं पर समान होता है
23. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति का पता लगा सकता है, है
(a) वोल्टमीटर
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) प्रतिरोधक
(d) डायोड
24. तांबे के तार की एक आयताकार कुण्डली एक चुम्बकीय क्षेत्र में घुमाई जाती है। प्रेरित विद्युत धारा की दिशा प्रत्येक …… में परिवर्तित होती है।
(a) 2 घूर्णन
(b) 1 घूर्णन
(c) 1/2 घूर्णन
(d) 1/4 घूर्णन
25. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं को एक-दूसरे के समीप दिखाया जाता है, जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र …… है।
(a) प्रबल
(b) दुर्बल
(c) समान
(d) इनमें से कोई नहीं
26. घरों में AC की आपूर्ति 220 V, 50 Hz की है। आपूर्ति के तारों में से एक लाल इन्सुलेशन के साथ है, जिसे कहा जाता है
(a) विद्युत्मय तार
(b) तटस्थ तार
(c) अर्थ वायर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
27. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की घटना है।
(a) एक पदार्थ को आवेशित करने की प्रक्रिया
(b) एक कुण्डली से होकर गुजरने वाली विद्युत धारा के कारण चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया
(c) एक चुम्बक और कुण्डली के बीच सापेक्ष गति के कारण कुण्डली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना
(d) विद्युत मोटर की कुण्डली को घुमाने की प्रक्रिया
28. विद्युत धारा के उत्पादन के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण को कहा जाता है
(a) जेनरेटर
(b) मोटर
(c) अमीटर
(d) गैल्वेनोमीटर
29. विद्युत धारा की दिशा ली जाती है
(a) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के समान
(b) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के विपरीत
(c) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह की दिशा के लम्बवत्
(d) इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के कारण धारा के लिए कोई दिशा नहीं है ।
bihar polytechnic entrance exam previous year question
30. प्रतिरोध R के तार का टुकड़ा पाँच समान भागों में काटा जाता है। इन भागों को फिर समान्तर में जोड़ा जाता है। यदि इस संयोजन का समतुल्य प्रतिरोध R’ है, तो R/R’ का अनुपात है
(a) 1/25
(b) 1/5
(c) 5
(d) 25
31. जब लेड नाइट्रेट को गर्म किया जाता है, तब…… का उत्सर्जन पाया जाता
(a) N2O3
(b) NO2
(c) NO
(d) N2
32. Na2SO4 + BaCl2 ⟶ BasO4 + 2NaCl, अभिक्रिया के लिए एक उदाहरण है।
(a) विस्थापन
(b) द्वि-विस्थापन
(c) ऊष्मीय अपघटन
(d) रिडॉक्स
33. चिप्स निर्माता सामान्यतः चिप्स को ऑक्सीकृत होने से रोकने के लिए …… गैस के साथ चिप्स के बैग को फ्लश करते हैं।
(a) ऑक्सीजन
(b) नाइट्रोजन
(c) हाइड्रोजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड
34. चूने के पानी के माध्यम से अतिरिक्त कार्बन डाइऑक्साइड पहुंचाने पर …… प्राप्त होता है।
(a) CaCO3
(b) Ca(OH)2
(c) CaH2
(d) Ca(HCO3)2
35. हमारा पेट …… अम्ल को उत्पन्न करता है, जो पाचन के लिए मदद करता है।
(a) H2SO4
(b) HNO3
(c) H2PO3
(d) HCI
36. बिच्छु बूटी के डंक मारने वाले बाल के चुभने पर जलने के दर्द के अहसास का कारण है
(a) एथेनॉइक अम्ल
(b) मेथेनॉइक अम्ल
(c) प्रोपेनॉइक अम्ल
(d) ब्यूटेनॉइक अम्ल
37. बोरेक्स के निर्माण के लिए …… का उपयोग होता है।
(a) वाशिंग सोडा
(b) बेकिंग सोडा
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) सोडियम सल्फेट
38. धातुओं को पतले तारों के रूप में खींचने की क्षमता को …… कहा जाता है।
(a) आघातवर्धनीयता
(b) लचीलापन
(c) प्रवाहकत्व
(d) मधुर/स्पष्ट
39. …… अधातु है, लेकिन चमकदार है।
(a) कार्बन
(b) क्लोरीन
(c) ब्रोमीन
(d) आयोडीन
bihar polytechnic dcece previous year question paper
40. …… ठण्डे पानी के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है।
(a) सोडियम
(b) कैल्सियम
(c) मैग्नीशियम
(d) पोटैशियम
41. अत्यधिक तनु HNO3 के साथ मैंगनीज के प्रभाव से …… गैस बनती है।
(a) H2
(b) N2
(c) O2
(d) NO2
42. क्रियाशीलता का क्रम …… है।
(a) AI > Mg > Fe > Zn
(b) Mg > Al > Zn > Fe
(c) Al > Mg > Zn > Fe
(d) Mg > Al > Fe > Zn
43. सल्फाइड अयस्कों को …… द्वारा ऑक्साइड्स में परिवर्तित किया जाता है।
(a) संयोजन
(b) अपचयन
(c) निस्तापन
(d) भूनने
44. Fe2O3(s) + 2Al(s) → 2Fe(l) + Al2O3(s) + ऊष्मा इस अभिक्रिया को …… कहते हैं।
(a) निस्तापन
(b) ऊष्मीय अभिक्रिया
(c) थर्मल अभिक्रिया
(d) विस्थापन
45. वायु के सम्पर्क में आने के कुछ समय बाद चाँदी के पदार्थ काले हो जाते हैं। इसका कारण …… लेप है।
(a) सिल्वर सल्फेट
(b) सिल्वर ऑक्साइड
(c) सिल्वर सल्फाइड
(d) सिल्वर सल्फेट
46. बिजली के तारों को जोड़ने के लिए…… मिश्रधातु का उपयोग किया जाता
(a) कांस्य
(b) पीतल
(c) सोल्डर (टांका)
(d) इस्पात
47. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण के लिए …… का उत्प्रेरक के रूप में उपयोग किया जाता है।
(a) Pt
(b) Ni
(c) Pd
(d) Ag
48. एथेनॉल का निर्जलीकरण …… देता है।
(a) एथेन
(b) एथेनॉइक अम्ल
(c) एथीन
(d) ईथर
49. पानी में ऐसीटिक अम्ल के …… घोल को विनेगर कहा जाता है।
(a) 5-8%
(b) 8-9%
(c) 4-6%
(d) 6-9%
bihar polytechnic previous year question in hindi pdf
50. परिशुद्ध एथेनॉइक अम्ल का गलनांक …… है।
(a) 300K
(b) 298 K
(c) 310K
(d) 290K
51. एस्टर, ऐल्कोहॉल और कार्बोक्सिलिक अम्ल देने के लिए अम्ल या क्षार की उपस्थिति में अभिक्रिया करता है, जिसे …… कहते हैं।
(a) एस्टरीकरण
(b) सल्फोनिकरण
(c) जल-अपघटन
(d) वासित (बासी) करना
52. मेटालोइड्स (उपधातु)…… है।
(a) सिलिकॉन
(b) कार्बन
(c) मैग्नीशियम
(d) लोहा
53. धातु ऑक्साइड + अम्ल → X + पानी, X… है।
(a) धातु
(b) अम्ल
(c) क्षार
(d) लवण
54. हाइड्रोनियम आयन …… है।
(a) H+
(b) H3O+
(c) OH2
(d) O̅H
55. शुक्र ग्रह का वातावरण …… के घने सफेद और पीले बादलों से बना है।
(a) H2SO4
(b) HCI
(c) HNO3
(d) HSO3
56. सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल को …… कहते हैं।
(a) ब्राइन
(b) मिल्क ऑफ मैग्नेशिया
(c) धुलाई का सोडा
(d) बेकिंग सोडा
57. सोडियम कार्बोनेट का पुनः क्रिस्टलीकरण उत्पादित करता है
(a) बेकिंग सोडा
(b) धुलाई का सोडा
(c) ब्लीचिंग पाउडर
(d) जिप्सम
58. …… खंडित हड्डियों को सही स्थिति में जोड़ने के लिए प्लास्टर के रूप में उपयोग किया जाता है।
(a) CasO4 · 10H2O
(b) CasO4 · 2H2O
(c) CasO4 · 1/2 H2O
(d) CasO4
59. …… धातु कमरे के तापमान पर लिक्विड (तरल) के रूप में उपस्थित है।
(a) ब्रोमीन
(b) मयूरी (पारा)
(c) लेड
(d) जिंक (जस्ता)
60. कार्बन का वह अपररूप जो प्रकृति में कठोर है।
(a) डायमण्ड (हीरा)
(b) ग्रेफाइट
(c) सिलिकॉन कार्बाइड
(d) फुलेरीन
61. यदि a, b तथा c, समान्तर श्रेढी (AP) में हो और (a+b) / 2 = x, (b+c) / 2 = y हो, तो (x + y) का मान है।
(a) 2a
(b) 2b
(c) 2(a + b)
(d) 2(b + c)
62. चार सिक्के उछाले जाते हैं, तब किसी पर भी शीर्ष न आने की प्रायिकता होगी
(a) 1/16
(b) 1/8
(c) 1/6
(d) 3/4
63. एक 4 सेमी भुजा के घन को 1 सेमी भुजा वाले घनों में काटा जाता है। सभी छोटे वाले घनों का पृष्ठीय क्षेत्रफल, बड़े वाला घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल से अनुपात है
(a) 1 : 2
(b) 1 : 4
(c) 4 : 1
(d) 2 : 1
64. यदि 92 को 99 से और 41 को 43 से बदल दिया गया है, तो प्रेक्षणों 46, 64, 87, 41, 58, 77, 35, 90, 55, 92, 33 की माध्यिका है
(a) 55
(b) 58
(c) 64
(d) 43
65. यदि (3, 2) से होकर एक रेखा 3x – ky = 5 जाए, तो k का मान है
(a) 4
(b) 3
(c) 2
(d) 1
66. मिलान कीजिए।
(a) 1-d, 2-b, 3-a, 4-e
(b) 1-d, 2-b, 3-a, 4-c
(c) 1-e, 2-b, 3-a, 4-c
(d) 1-e, 2-d, 3-a, 4-b
67. यदि m और n द्विघात समीकरण x2 + px + 8 = 0 के मूल है तथा m − n = 2 है, तब ‘p’ का मान है।
(a) ±8
(b) ±7
(c) ±6
(d) ±5
68. एक कमरे का प्रत्येक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से हाथ मिलाता है। हाथ मिलाने की कुल संख्या 45 है, तो उस कमरे में लोगों की संख्या है।
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
69. tan 7° tan 23° tan39° tan 60° tan 51° tan 67° tan 83° का मान है
(a) 0
(b) 1
(c) √3
(d) 1/√3
70. यदि x2 + ax + b = 0 समीकरण का एक मूल दुसरे के 1/3 गुना है, तो a और b के बीच का सही सम्बन्ध है
(a) 3a2 = 160
(b) 16a2 = 30
(c) 3a = 1602
(d) 16a = 3b2
71. (a, b + c), (b, c + a), (c, a + b) बिन्दुओं द्वारा रचित त्रिभुज का क्षेत्रफल है
(a) (a + b + c) / 2
(b) abc / 2
(c) 1
(d) 0
72. शीर्ष से आंशिक रूप से टूटा हुआ पेड़ अपने आधार से 10 मी की दूरी पर धरती को छूता है और धरती से 30° का उन्नयन कोण बनाता है, तो पेड़ की लम्बाई है
(a) 10/√3 मी
(b) 10√3 मी
(c) √3/10 मी
(d) √3 मी
73. यदि द्विघात समीकरण 4x2 – (p – 2)x + 1 = 0 के मूल समान हो, तो p का मान है
(a) 2 या 6
(b) 2 या −6
(c) −2 या −6
(d) −2 या 6
74. (1, 1), (−1, 5), (7, 9) और (9, 5) बिन्दुओं को मिलाने पर बना चतुर्भुज
(a) वर्ग
(b) समचतुर्भुज
(c) आयत
(d) समान्तर चतुर्भुज
75. वह रेखीय समीकरण, जो 2x + 3y = 12 के साथ सम्पाती है, वह है
(a) 2x + 3y = 15
(b) 7x + 14y = 13
(c) 8x + 12y = 48
(d) 8x + 10y = 18
76. यदि tanθ = −4 / 3 है, तब sinθ का मान है
(a) 4/15
(b) ±4/5
(c) −4/5 है लेकिन 4/5 नहीं
(d) 4/5 है पर −4/5 नहीं
77. यदि sin(3A − B) = 1 तथा cos(2A − B) = √3/2 है, तब SinA और cosB का मान है
(a) √3/2 , 0
(b) 1/2 , 0
(c) √3/2 , 1
(d) 1/2 , 1
78. एक 6 सेमी त्रिज्या के वृत्त के केन्द्र से एक चाप 60° कोण अन्तरित करता है, तो लघु चाप और दीर्घ चाप की लम्बाई है
(a) 2π और 10π
(b) 10π और 2π
(c) 8π और 4π
(d) 4π और 6π
79. दी गई आकृति में यदि AB ∥ CD,CD ∥ EF तथा x : y = 3 : 2 है, तब z का मान है
(a) 36°
(b) 72°
(c) 144°
(d) 108°
80. दो संकेन्द्रित वृत्त की त्रिज्या 15 सेमी और 9 सेमी हैं, तो बड़े वृत्त की सबसे बड़ी जीवा जोकि छोटे वृत्त की स्पर्श रेखा है, उसकी लम्बाई है
(a) 24 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 12 सेमी
(d) 10 सेमी
81. को सरल कीजिए।
(a) 125/27
(b) 27/125
(c) 1
(d) 0
82. यदि f(x) = x2 − 5x + 7, तब f(2) – f(-1) बराबर है
(a) −34
(b) 34
(c) 12
(d) −12
83. का सरलतम रूप है।
(a) 1
(b) x8 − 1/x8
(c) x8 + 1/x8
(d) x16 − 1/x16
84. 15 प्रेक्षणों का माध्य 23 है। यदि प्रत्येक प्रक्षेण को 2 से गुणा किया जाए, तो नया माध्य होगा
(a) 23
(b) 46
(c) 25
(d) 36
85. एक पंक्ति में 13 लड़कियाँ और 15 लड़के हैं। यदि उनमें से किसी एक छात्र को चुना जाए, तो उसके लड़का न होने की सम्भावना है
(a) 1/15
(b) 13/28
(C) 1/18
(d) 1/13
86. दो संख्याओं का योग 161 है। यदि उन संख्याओं में एक संख्या दूसरी संख्या से 30% अधिक है, तो वह संख्याएँ हैं
(a) 71 और 90
(b) 70 और 91
(c) 54 और 107
(d) 60 और 101
87. (p2 + 9p +14) तथा (P2 + 13p + 42) का उभयनिष्ठ गुणनखण्ड है
(a) p + 2
(b) p + 6
(c) p + 3
(d) p + 7
88. प्रमोद और प्रवीण, प्रज्वल के बेटे हैं। प्रज्वल की वर्तमान आयु प्रमोद की आयु से 4 गुना और प्रवीण की आयु से 6 गुना है। यदि उनकी आयु का योग 51 वर्ष के बराबर है, तब बेटों की वर्तमान आयु है
(a) 9 वर्ष और 6 वर्ष
(b) 8 वर्ष और 9 वर्ष
(c) 9 वर्ष और 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष और 9 वर्ष
89. ΔMNO में एक वृत्त को अंकित किया गया है, जिसमें MN = 12 सेमी, MO = 14 सेमी और NO = 18 सेमी है, जो भुजाओं को P,Q, R पर स्पर्श करता है, तो MP + NQ + RO है
(a) 18 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 22 सेमी
(d) 44 सेमी
90. 4 बजने पर घड़ी के की सूइयों के बीच का कोण होता है
(a) 60°
(b) 90°
(c) 150°
(d) 120°
Bihar Polytechnic Ka Previous Year Question Paper : हेल्लो फ्रेंड्स, अगर आप Bihar Polytechnic Entrance Exam की तैयारी कर रहे है या करना चाहते है तो यह पर कुछ साल पहले पूछे गये प्रश्न Bihar Polytechnic Lecturer Previous Year Question Paper दिया गया है। अगर आप भी Bihar Polytechnic की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Polytechnic Previous Year Question Papers With Answers को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े। Bihar Polytechnic Previous Question
Bihar polytechnic pe previous year question paper pdf | bihar polytechnic question | bihar polytechnic question answer | bihar polytechnic lecturer previous year question paper | bihar polytechnic le previous year question paper pdf | bihar polytechnic previous year question paper pdf download in hindi | bihar polytechnic lateral entry previous year question paper | bihar polytechnic previous year question pdf download