Bihar Polytechnic Question Answer : हेल्लो फ्रेंड्स, इस प्रैक्टिस सेट ( Practice Set ) में Bihar Polytechnic Exam Question Paper दिया गया है जो इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Polytechnic Ka Objective Question को अवश्य पढ़े। Bihar Polytechnic Chemistry Practice Set
bihar polytechnic entrance chemistry question paper
1. एल पी जी का मुख्य घटक है
(a) मेथेन
(b) एथेन
(c) ब्यूटेन तथा आइसो ब्यूटेन
(d) प्रोपेन
2. वे पदार्थ जो उत्प्रेरक की शक्ति को बढ़ा दें, कहलाते हैं
(a) उत्प्रेरक विष
(b) उत्प्रेरक वर्द्धक
(c) समांग उत्प्रेरक
(d) प्रेरित उत्प्रेरक
3. क्लोरीन किस विधि से बनाई जाती है ?
(a) डीकन विधि
(b) हैबर विधि
(c) ऑस्टवाल्ड विधि
(d) मर्क विधि
4. एक यौगिक का अणुभार 98 है। उस यौगिक का वामपनत्व
(a) 98
(b) 49
(c) 196
(d) 294
5. आइन्स्टीन का द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण है
(a) E = mc2
(b) E = hc/λ
(c) E = 1/2mv2
(d) E = mgh
6. एक कार्बनिक यौगिक का प्रतिशत संघटन निम्न प्रकार है C = 92.4% H = 7.6% उसका मूलानुपाती सूत्र होगा
(a) C2H2
(b) CH
(c) C3H3
(d) CH4
7. समान द्रव्यमान वाले दो तत्वों x तथा Y के परमाणु क्रमांक क्रमश: 20 व 22 हैं। यदि तत्व x के नाभिक में 22 न्यूट्रॉन है, तो तत्व Y में न्यूट्रॉनों की संख्या क्या होगी ?
(a) 22
(b) 11
(c) 20
(d) 10
8. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित होता है ?
(a) नाभिकीय संलयन
(b) नाभिकीय विखण्डन
(c) नाभिकीय विघटन
(d) तापीय अपघटन
9. Ra226 की अर्द्धआयु 1580 वर्ष है। 4740 वर्षों के पश्चात् यह अपनी प्रारम्भिक मात्रा का रह जाएगा
(a) 1/2
(b) 1/4
(c) 1/8
(d) 1/16
bihar polytechnic question in hindi
10. कौन-सी विशेषता विद्युत संयोजी यौगिकों में नहीं पाई जाती ?
(a) इनके गलनांक तथा क्वथनांक अधिक होते हैं
(b) ये ध्रुवीय यौगिक होते हैं
(c) जल में विलेय होते हैं
(d) विद्युत के कुचालक होते हैं ।
11. यूरिया (NH2CONH2) में नाइट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होगी
(a) 40%
(b) 46.67%
(c) 60%
(d) 28%
12. लाल दवा जो कीटाणुनाशक के रूप में प्रयुक्त होती है, वह है
(a) कैल्शियम हाइपोक्लोरेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) पोटैशियम परमैंगनेट
(d) बोरेक्स
13. निम्नलिखित ईधनों में से किसका कैलोरी मान सर्वाधिक होगा ?
(a) लकड़ी
(b) एल पी जी
(c) हाइड्रोजन गैस
(d) कोयला
14. निम्नलिखित में से प्रतिस्थापन क्रिया का उदाहरण है।
(a) CuSO4 + Fe → Cu + FeSO4
(b) 2H2O → 2H2 + O2
(c) 3Mg + N2 → Mg3N2
(d) NH4CI → NH3 + HCI
15. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व संक्रमण तत्व नहीं है ?
(a) Sc
(b) Sn
(c) Hg
(d) Pd
16. कौन-सी अधातु तत्व कक्ष ताप पर द्रव होती है ?
(a) Hg
(b) CI2
(c) Br2
(d) F2
17. जल की कठोरता का मापन किसके पदों में किया जाता है ?
(a) CaSO4
(b) CaCI2
(c) MgCO3
(d) CaCO3
18. कौन-सी गैस कीप उपकरण द्वारा बनाई जाती है ?
(a) NH3 (अमोनिया)
(b) HCI (हाइड्रोजन क्लोराइड)
(c) SO2 (सल्फर डाइऑक्साइड)
(d) H2S(हाइड्रोजन सल्फाइड)
19. निम्नलिखित में से कौन उपधातु तत्व है ?
(a) सोडियम
(b) एल्युमीनियम
(c) आर्सेनिक
(d) सल्फर
bihar polytechnic chemistry ka question
20. 700 मिमी दाब पर किसी गैस का आयतन 200 मिली है। किस दाब पर इसका आयतन 400 मिली हो जाएगा। यदि ताप स्थिर हो ?
(a) 350 मिमी
(b) 175 मिमी
(c) 400 मिमी
(d) 1400 मिमी
21. एक परमाणुक गैसों के लिए Cp / Cv का मान होता है
(a) 1.4
(b) 1.6
(c) 2
(d) 1
22. एसीटिलीन में σ तथा π बन्ध की संख्या होगी
(a) 1σ, 1π
(b) 2σ, 2π
(c) 3σ, 2π
(d) 3σ, 3π
23. निम्न में से कौन-सी औषधि पूर्तिरोधी के रूप में प्रयोग होती है ?
(a) टिंकचर आयोडीन
(b) एस्प्रिन
(c) टेट्रासाइक्लिन
(d) क्लोरोफॉर्म
24. CH3CH2CHO का IUPAC नाम है
(a) प्रोपेनॉल
(b) प्रोपेनल
(c) प्रोपेनॉइक एसिड
(d) प्रोपेन
25. कैल्शियम कार्बाइड पर जल की अभिक्रिया से बनने वाली गैस है
(a) एथिलीन
(b) एसीटिलीन
(c) मेथेन
(d) एथेन
26. जब जलीय पोटैशियम एसीटेट विलयन का विद्युत अपघटन किया जाता है तब प्राप्त होने वाली गैसों की संख्या होती है
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
27. 50°C पर एक लोहे की छड़ की लम्बाई को 5.002 सेमी से घटाकर 5.00 सेमी करना है। यह घटी हुई लम्बाई किस ताप पर प्राप्त हो सकेगी ? (लोहे का रेखीय प्रसार गुणांक =0.000012/°C)
(a) 0°C
(b) 16.7°C
(c) 33.3°C
(d) इनमें से कोई नहीं
28. 0°C की 1 ग्राम बर्फ को 100°C की भाप में परिवर्तित करने के लिए कितनी ऊष्मा लगेगी ? (बर्फ की गुप्त ऊष्मा = 80 कैलोरी/ग्राम और भाप की गुप्त ऊष्मा = 536 कैलोरी/ग्राम)
(a) 80 कैलोरी
(b) 536 कैलोरी
(c) 716 कैलोरी
(d) इनमें से कोई नहीं
29. दो ठोस A एवं B पानी में तैर रहे हैं। A का आधा आयतन तथा B का 3/4 आयतन पानी में डूबा है। A और B के घनत्वों का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 3 : 2
(d) 2 : 1
bihar polytechnic vvi question
30. 2KMnO4 + 5H2C2O4 + 3H2SO4 → 2MnSO4 + 10CO2 + 8H2O + K2SO4 में Mn किस प्रकार की अभिक्रिया दर्शाता है ?
(a) योगात्मक
(b) विस्थापन
(c) ऑक्सीकारक
(d) अपचायक
Bihar Polytechnic Objective Question : हेल्लो फ्रेंड्स, अगर आप बिहार पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Polytechnic Question Paper In Hindi को अवश्य पढ़े। इस क्वेश्चन पेपर ( Question Paper ) में Bihar Polytechnic Important Question दिया गया है जो Bihar Polytechnic Exam के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Bihar Polytechnic Chemistry Question
Bihar Polytechnic Exam Question Paper :
S.N | Bihar Polytechnic Question Paper 2022 |
1. | Bihar Polytechnic Math Practice Set |
2. | Bihar Polytechnic Chemistry Practice Set |
3. | Bihar Polytechnic Physics Practice Set |
Bihar Polytechnic Physics Syllabus 2022
Bihar Polytechnic Chemistry Syllabus 2022
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Bihar Polytechnic Math Syllabus
Bihar polytechnic ka objective question | bihar polytechnic ka vvi question | bihar polytechnic lecturer question paper | bihar polytechnic objective question | bihar polytechnic question paper in hindi | bihar polytechnic question paper in pdf | bihar polytechnic ka question | bihar polytechnic important question | bihar polytechnic lateral entry question paper | bihar polytechnic question answer