Polytechnic Chemistry Question In Hindi : हेल्लो फ्रेंड्स, यहाँ पर Polytechnic परीक्षा से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण Polytechnic Valency And Chemical Bonding question paper 2022 दिया गया है। अगर आप भी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2022 की तैयारी अच्छे तरीके से करना चाहते है तो यह पॉलिटेक्निक संयोजकता एवं रासायनिक आबंधन क्वेश्चन आंसर को अवश्य पढ़े।
Polytechnic Valency And Chemical Bonding (संयोजकता एवं रासायनिक आबंधन) Question In Hindi 2022
1. संयोजकता (valency) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था।
(a) फ्रैंकलैण्ड ने
(b) कोसल ने
(c) नील्स ने
(d) रदरफोर्ड ने
2. संयोजकता के इलेक्ट्रॉनिक सिद्धान्त का प्रतिपादन करने वाले वैज्ञानिक थे।
(a) रदरफोर्ड
(b) कोसल एवं जी. एन. लुईस
(c) चैडविक
(d) नील्स बोर
3. वैद्युत संयोजक बन्ध बना होता है।
(a) विद्युत आवेशित अणुओं का
(b) उदासीन अणुओं का
(c) उदासीन परमाणुओं का
(d) विद्युत आवेशित परमाणुओं या परमाणु समूहों का
4. संयोजी इलेक्ट्रॉन कहलाते हैं, परमाणु के–
(a) सबसे भीतरी कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन
(b) बाहर से दूसरे नम्बर के कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन
(c) दूसरे कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन
(d) बाह्यतम कक्ष में उपस्थित इलेक्ट्रॉन
5. सहसंयोजक बन्ध बनता है–
(a) इलेक्ट्रॉन के आदान-प्रदान से
(b) बाहर से एक इलेक्ट्रॉन मिलने से
(c) इलेक्ट्रॉन बाहर निकल जाने से
(d) इलेक्ट्रॉन के साझे से
6. उपसहसंयोजकता में होता है–
(a) इलेक्ट्रॉनों का स्थानान्तरण
(b) इलेक्ट्रॉनों की बराबर साझेदारी
(c) हाइड्रोजन बन्ध
(d) एक परमाणु के इलेक्ट्रॉनों की दो परमाणुओं के मध्य साझेदारी
7. मर्क्यूरस का प्रतीक है-
(a) Hg2++
(b) Hg2+++
(c) Hg2+
(d) Hg2– −
8. Cu (अस) की संयोजकता 1 तथा Cu (ईक) की संयोजकता 2 है। अत: Cu प्रदर्शित करता है-
(a) एकल संयोजकता
(b) द्वि-संयोजकता
(c) त्रि-संयोजकता
(d) परिवर्ती संयोजकता
9. सहसंयोजक यौगिक जल में प्रायः
(a) घुलनशील होते हैं
(b) अघुलनशील होते हैं
(c) वियोजित हो जाते हैं
(d) जल अपघटित हो जाते है
10. सहसंयोजक यौगिक बहुत अधिक विलेय होते हैं–
(a) जल में
(b) कार्बनिक विलायकों में
(C) जल तथा कार्बनिक विलायकों में
(d) इनमें से किसी में नहीं
11. किसी परमाणु में से एक इलेक्ट्रॉन पृथक् हो जाने पर उस पर आवेश होगा–
(a) इकाई ऋणावेश
(b) इकाई धनावेश
(c) दो इकाई ऋणावेश
(d) दो इकाई धनावेश
12. किसी परमाणु द्वारा दो इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने के बाद उस पर आवेश होगा–
(a) इकाई ऋणावेश
(b) इकाई धनावेश
(c) दो इकाई ऋणावेश
(d) दो इकाई धनावेश
13. सहसंयोजक यौगिकों के गलनांक और क्वथनांक वैद्युत संयोजक यौगिकों की तुलना में प्रायः
(a) कम होते हैं
(b) समान होते हैं
(c) अधिक होते हैं
(d) गलनांक कम व क्वथनांक अधिक होते हैं
14. H2S में बन्ध होगा–
(a) वैद्युत संयोजक
(b) सहसंयोजक
(c) हाइड्रोजन
(d) एकाकी बन्ध
15. निम्न में से किस यौगिक में सहसंयोजक बन्ध है ?
(a) MgCI2
(b) NaCl
(c) CH4
(d) CaBr2
16. तत्व A तथा B के परमाणुओं के बाह्यतम कक्ष में क्रमश: 2 व 6 इलेक्ट्रॉन हैं। इनसे बने यौगिक का सूत्र होगा
(a) AB
(b) AB2
(c) A2B2
(d) A3B2
17. वह कौन-सा यौगिक है जो पानी में घुलने पर अच्छा विद्युत चालक होता है जबकि इसके पूर्व विद्युत कुचालक है ?
(a) सहसंयोजक ठोस
(b) आयनिक ठोस
(c) आण्विक ठोस
(d) धात्विक ठोस
18. आयनिक बन्ध बनने की शर्त है कि–
(a) दोनों परमाणु धन विद्युती हो
(b) दोनों परमाणु उच्च आयनन ऊर्जा रखते हों
(c) दोनों परमाणु ऋणावेशित हों
(d) किसी एक परमाणु की आयनन ऊर्जा कम हो
19. सोडियम क्लोराइड में बन्ध होता है-
(a) सहसंयोजक बन्ध
(b) वैद्युत संयोजक बन्ध
(c) उपसहसंयोजक बन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
polytechnic objective question in hindi pdf
20. सहसंयोजी यौगिकों की तुलना में वैद्युत संयोजी यौगिकों के सामान्यतः होते हैं–
(a) उच्च गलनांक तथा उच्च क्वथनांक
(b) निम्न गलनांक तथा निम्न क्वथनांक
(c) निम्न गलनांक तथा उच्च क्वथनांक
(d) उच्च गलनांक तथा निम्न क्वथनांक
21. आवर्त सारणी के समूह IVA का तत्व कार्बन है। इसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 4 है। इसलिए कार्बन को स्थायी विन्यास प्राप्त करना चाहिए–
(a) चार इलेक्ट्रॉनों का साझा करके
(b) चार इलेक्ट्रॉन प्राप्त करके
(c) चार इलेक्ट्रॉन खोकर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
22. NaCl, CCl4, MgCl2, N2, HCl तथा Cl2 के अणुओं में से कौन-कौन आयनिक बन्ध बनाते हैं ?
(a) MgCl2, HCI, NaCl, Cl2
(b) MgCl2, NaCI
(c) N2, MgCl2, HCI
(d) NaCl, CCI4, N2
23. निम्नलिखित में से किसमें सहसंयोजक एवं आयनिक दोनों बन्ध होते हैं ?
(a) HOH
(b) CCI4
(c) NaCl
(d) NaOH
24. वह यौगिक जिसमें आयनिक और सहसंयोजक दोनों बन्ध हैं–
(a) CH4
(b) KCN
(c) H2
(d) KCI
25. निम्नलिखित में से उपसहसंयोजक यौगिक कौन-सा है ?
(a) SO2
(b) MgCl2
(c) CaCl2
(d) CH4
26. NaCl का क्रिस्टल बना होता है–
(a) NaCl अणु का
(b) Na तथा CI परमाणुओं का
(c) Na+ तथा CI– आयनों का
(d) Na– तथा CI+ आयनों का
27. एक धन विद्युती तत्व के बाहरी कोश में 5 इलेक्ट्रॉन हैं, उसकी संयोजकता है–
(a) + 5
(b) – 5
(c) – 3
(d) + 3
28. किसी तत्व के नाभिक में 9 प्रोटॉन हैं, इसकी संयोजकता होगी–
(a) 1
(b) 3
(c) 2
(d) 5
29. हाइड्रोजन के यौगिक में प्रायः बन्ध होते हैं–
(a) वैद्युत संयोजक
(b) सहसंयोजक
(c) उपसहसंयोजक
(d) (a) व (c) दोनों
30. वैद्युत संयोजक बन्ध बनता है, इलेक्ट्रॉन के/की–
(a) साझेदारी से
(b) स्थानान्तरण से
(c) आदान-प्रदान से
(d) इनमें से कोई नहीं
31. नाइट्रोजन अणु में है–
(a) एकल बन्ध
(b) त्रिक बन्ध
(c) द्विक् बन्ध
(d) इनमें से कोई नहीं
32. N2O5 में नाइट्रोजन की संयोजकता है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
33. KCI में पोटैशियम और क्लोरीन परमाणुओं के मध्य बन्ध है–
(a) वैद्युत संयोजक
(b) सहसंयोजक
(c) उपसहसंयोजक
(d) इनमें से कोई नहीं
34. निम्न में से कौन-सा पदार्थ सहसंयोजक है ?
(a) CaCl2
(b) H2O
(c) K2O
(d) MgO
35. निम्न अणु में उपसहसंयोजक बन्ध होता है–
(a) जल
(b) अमोनियम क्लोराइड
(c) मेथेन
(d) मैग्नीशियम क्लोराइड
36. एक तत्व का परमाणु भार 24 है तथा इसके नाभिक में 12 न्यूट्रॉन हैं। उसकी संयोजकता होगी–
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) 4
37. N2 अणु के बन्ध निर्माण में इलेक्ट्रॉनों की कुल कितनी संख्या भाग लेती है ?
(a) 2
(b) 6
(c) 8
(d) 4
38. सहसंयोजी यौगिकों में दो परमाणुओं के मध्य अधिकतम् सहसंयोजी बन्धों की संख्या होती है–
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
39. यदि किसी तत्व X का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 3 है तथा तला इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 6 है तब इन तत्वों के संयोग से बने यौगिक का सूत्र है–
(a) XY
(b) X2Y3
(c) X3Y2
(d) XY3
40. किस यौगिक में सहसंयोजक बन्ध नहीं है ?
(a) मैग्नीशियम क्लोराइड (MgCI2)
(b) सोडियम क्लोराइड (NaCl)
(c) कैल्सियम ऑक्साइड (CaO)
(d) एथेन (C2H6)
41. निम्नलिखित में कौन एक वैद्युत संयोजी बन्ध है ?
(a) BF3
(b) CH4
(c) SiCI4
(d) MgCl2
polytechnic Valency And Chemical Bonding exam question paper 2022
42. प्रबलतम् बन्ध है–
(a) C–C
(b) C–H
(c) C–N
(d) C–O
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
Polytechnic Valency And Chemical Bonding (संयोजकता एवं रासायनिक आबंधन) Question In Hindi 2022 | Polytechnic Question 2022 In Hindi | Polytechnic Question Paper In Hindi | Polytechnic Question Paper 2022 Pdf Download | Polytechnic Question Answer 2022 | Polytechnic Ka Question Answer | Polytechnic Chemistry Question Paper | Polytechnic Chemistry Question Paper 2022 | Polytechnic Exam Question Paper 2022