ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलों का संयोजन (Ohm’ law , Specific Resistance , Combination Of Resistance And Cell) : दोस्तों, अगर आप polytechnic Entrance exam 2022 की तैयारी करना चाहते है तो यह ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलों का संयोजनआपके लिए Polytechnic Important Objective Ohm’ Law , Specific Resistance , Combination Of Resistance And Cell Question 2022 बहुत ही महत्वपूर्ण है। Polytechnic ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलों का संयोजन Model Question Paper 2022.
Polytechnic ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलों का संयोजन Question Paper 2022
1. सोने के तार का विशिष्ट प्रतिरोध ρ है। जब इसकी लम्बाई दोगुनी बढ़ा दी जाती है, तो इसका विशिष्ट प्रतिरोध हो जाएगा
(a) ρ
(b) 2ρ
(c) ρ/2
(d) ρ/4
2. घरेलू विद्युत परिपथ में सभी युक्तियाँ 220 वोल्ट पर कार्य करती हैं। इसका तात्पर्य है कि वे
(a) श्रेणी क्रम में जुड़ी हैं
(b) सभी समान धारा की हैं
(c) सभी समान प्रतिरोध की हैं
(d) समान्तर क्रम में जुड़ी हैं
3. बैटरी के टर्मिनल से जुड़ा वोल्टमीटर 6 वोल्ट का पाठ्यांक दर्शाता है। बैटरी से जब लैम्प जलाई जाती है, तो वोल्टमीटर का पाठ्यांक 4 वोल्ट होता है। यदि लैम्प का प्रतिरोध 20 Ω हो, तो बैटरी का प्रतिरोध होगा
(a) 5 Ω
(b) 15 Ω
(c) 10 Ω
(d) इनमें से कोई नहीं
4. एक प्रतिरोध में 1.5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित करने पर उसमें 5 वोल्ट का विभवान्तर उत्पन्न होता है। प्रतिरोध के सिरों के बीच 2 वोल्ट का विभवान्तर उत्पन्न करने के लिए धारा प्रवाहित करनी होगी
(a) 0.5 ऐम्पियर
(b) 0.6 ऐम्पियर
(c) 0.8 ऐम्पियर
(d) 1.0 ऐम्पियर
5. किसी धातु का विशिष्ट प्रतिरोध 44 × 10-8 ओम-मी है। इस धातु के 1 मी,लम्बे और 1 मिमी व्यास वाले तार का प्रतिरोध होगा
(a) 1.2 Ω
(b) 0.56 Ω
(c) 0.48 Ω
(d) 0.64 Ω
6. ताँबे के दो तार जिनके अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल क्रमश: 0.1 एवं 0.25 सेमी2 हैं। उनके आयतन समान हों तो तारों के प्रतिरोध किस अनुपात में होंगे ?
(a) 4 : 1
(b) 1 : 4
(c) 6.25 : 1
(d) इनमें से कोई नहीं
7. कही पदार्थ के बने दो तारों की त्रिज्याओं का अनुपात 1 : 3 है तथा दोनों का प्रतिरोध परस्पर बराबर है। यदि पहले तार की लम्बाई 3 मी हो, तो दूसरे तार की लम्बाई होगी
(a) 3 मी
(b) 9 मी
(c) 27 मी
(d) 1 मी
8. किसी धातु के तार की किसी लम्बाई का प्रतिरोध 6 Ω है। यदि उसी धात की दोगुनी लम्बाई और पहले से आधी त्रिज्या की तार ली जाए, तो इस तार का प्रतिरोध होगा
(a) 6 Ω
(b) 8 Ω
(c) 18 Ω
(d) 48 Ω
9. एक सेल का विद्युत वाहक बल 4 वोल्ट है। उसे 8 Ω प्रतिरोध वाले तार से जोड़ने पर परिपथ में 0.4 ऐम्पियर की धारा बहने लगती है। सेल का आन्तरिक प्रतिरोध है
(a) 1 Ω
(b) 1.5 Ω
(c) 2 Ω
(d) 2.5 Ω
10. 0.6 Ω आन्तरिक प्रतिरोध वाली 12 वोल्ट की बैटरी तीन प्रतिरोधों 4 Ω ,6 Ω तथा 1 Ω से श्रेणी क्रम में इस प्रकार जुड़ी है कि 4 Ω तथा 6 Ω के प्रतिरोध समान्तर क्रम में हैं तथा इन समान्तर प्रतिरोधों की श्रेणी में 1 Ω का प्रतिरोध लगा हुआ है। 1 Ω प्रतिरोध से गुजरने वाली धारा होगी
(a) 3 ऐम्पियर
(b) 2 ऐम्पियर
(c) 1 ऐम्पियर
(d) 6.5 ऐम्पियर
11. किसी बैटरी का विद्युत वाहक बल क्या होगा, यदि 1 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर टर्मिनल विभवान्तर 28.5 वोल्ट हो तथा 2 ऐम्पियर धारा प्रवाहित करने पर टर्मिनल विभवान्तर 27 वोल्ट हो ?
(a) 30 वोल्ट
(b) 10 वोल्ट
(c) 28.5 वोल्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
12. n समान चालकों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर परिणामी प्रतिरोध x प्राप्त होता है। यदि इन n चालकों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाए, तो परिणामी प्रतिरोध होगा
(a) x/n2
(b) nx
(c) n2x
(d) nx2
13. 4, R तथा 6 ओम के तीन प्रतिरोध क्रमशः बिन्दुओं A से B, B से C तथा C से D पर श्रेणी क्रम में जुड़े हैं। यदि उनमें 2 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित हो रही हो,और B तथा C के बीच विभवान्तर 4 वोल्ट हो, तो R का मान होगा
(a) 10 Ω
(b) 2 Ω
(c) 1 Ω
(d) 5 Ω
14. 12 Ω का प्रतिरोध कितने ओम के तार से संयोजित किया जाए कि परिणामी प्रतिरोध 4 Ω का हो जाए ?
(a) 8 Ω
(b) 6 Ω
(c) 1/6 Ω
(d) 1/8 Ω
polytechnic question paper in hindi 2022
15. 16 ओम प्रतिरोध के एकसमान परिच्छेद वाले तार को एक वृत्त के रूप मे मोड़ा गया है। इस वृत्त के किसी भी व्यास के सिरों के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा
(a) 16 Ω
(b) 8 Ω
(c) 4 Ω
(d) 32 Ω
16. हमारे पास 30, 10 तथा 20 Ω प्रतिरोधों के टो सैट है। एक सैट के प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जोड़ दिये गये हैं और दूसरे मैट के प्रतिरोध समान्तर क्रम में जोड़े गये है। अब यदि दोनों मैटों को समान्तर क्रम में जोड़ दिया जाए तो तुल्य प्रतिरोध होगा
(a) 3 8 Ω
(b) 4 Ω
(c) 0.2 Ω
(d) 5 Ω
17. किसी विद्युत-परिपथ में एक बल्ब जल रहा है। इसकी दीप्ति घटाने के लिए एक प्रतिरोध तार जोड़ना होगा।
(a) श्रेणी क्रम में
(b) समान्तर क्रम में
(c) किसी भी क्रम में
(d) इनमें से कोई नहीं
18. 3 सेल, जिनमें प्रत्येक सेल का विद्युत वाहक बल 2 वोल्ट तथा आन्तरिक प्रतिरोध 0.5 Ω है, एक 8.5 Ω के प्रतिरोध के साथ श्रेणी क्रम में जोड़े गये हैं। बाह्य प्रतिरोध के सिरों के बीच विभवान्तर होगा
(a) 4.2 वोल्ट
(b) 5.1 वोल्ट
(c) 6.4 वोल्ट
(d) 8.5 वोल्ट
19. दो लेक्लांशी सेलों को समान्तर क्रम में जोड़कर उन्हें तीसरे लेक्लांशी सेल के श्रेणी क्रम में जोड़ा गया है। इस प्रकार तीन सेलों से बनी बैट्री को बाह्य परिपथ में 5.7 Ω के प्रतिरोध से जोड़ दिया गया है। यदि प्रत्येक सेल का विद्युत वाहक बल 1.5 वोल्ट तथा आन्तरिक प्रतिरोध 0.2 Ω हो तो बाह्य परिपथ में बहने वाली विद्युत धारा होगी
(a) 0.1 ऐम्पियर
(b) 0.5 ऐम्पियर
(c) 1 ऐम्पियर
(d) 2 ऐम्पियर
20. संलग्न चित्र में तुल्य प्रतिरोध होगा
(a) R
(b) 2R
(c) R/3
(d) R/2
21. चित्र में 6 Ω प्रतिरोध के दो तार हैं। C एक सेल है जिसका विद्युत वाहक बल 12 वोल्ट है तथा आन्तरिक प्रतिरोध 3 Ω है। A अमीटर है। स्विच S को बन्द करने पर A का पाठ्यांक होगा
(a) 1/2 ऐम्पियर
(b) 1 ऐम्पियर
(c) 3 ऐम्पियर
(d) 2 ऐम्पियर
22. 5 वोल्ट विद्यत वाहक बल तथा 2 Ω आन्तरिक प्रतिरोध की बैटरी 8 Ω प्रतिरोध के साथ श्रेणी क्रम में जुड़ी है। परिपथ में धारा मापने हेतु 0.2 Ω प्रतिरोध का एक अमीटर प्रयुक्त किया जाता है। अमीटर प्रतिरोध के कारण मापन में लगभग त्रुटि होगी
(a) 0.5 ऐम्पियर
(b) 0.01 ऐम्पियर
(c) 0.1 ऐम्पियर
(d) 0.2 ऐम्पियर
23. बराबर मान के n प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध P तथा समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध Q है। तब P/Q का मान होगा
(a) n
(b) 2n
(c) n2
(d) इनमें से कोई नहीं
24. एक सेल का विद्युत वाहक बल 1.8 वोल्ट है तथा इसकी प्लेटों के बीच विभवान्तर 1.2 वोल्ट है। इससे 0.5 ऐम्पियर की धारा ली जाती है। सेल का आन्तरिक प्रतिरोध है।
(a) 6 Ω
(b) 0.6 Ω
(c) 1.2 Ω
(d) इनमें से कोई नहीं
25. 50 kΩ प्रतिरोध का वोल्टमीटर 5 वोल्ट तक माप सकता है। इसका परास 15 वोल्ट तक बढ़ाने के लिए श्रेणी में लगाने हेतु आवश्यक प्रतिरोध होगा
(a) 25 kΩ
(b) 100 kΩ
(c) 500 kΩ
(d) 900 kΩ
26. एक छात्र केवल दो प्रतिरोधों को अलग-अलग श्रेणी क्रम या समान्तर क्रम में प्रयोग करके 3 Ω, 4 Ω, 12 Ω अथवा 16 ओम के प्रतिरोध प्राप्त करता है। प्रतिरोधों के मान हैं
(a) सम्भव नहीं
(b) 12 Ω तथा 4 Ω
(c) 12 Ω तथा 3 Ω
(d) 4 Ω तथा 16 Ω
27. दो. तारों में समान परिमाण की धारा प्रवाहित होती है। प्रथम ताँबे का तार 2 मी लम्बा है जिसका व्यास 1 मिमी है तथा दूसरा तार भी ताँबे का ही है और वह भी 2 मी लम्बा है। प्रथम तार के सिरों के बीच विभवान्तर 5 वोल्ट तथा दूसरे तार के सिरों के बीच विभवान्तर 20 वोल्ट है। दूसरे तार का व्यास क्या होगा?
(a) 0.5 मिमी
(b) 10 मिमी
(c) 6 मिमी
(d) 15 मिमी
polytechnic 2022 ka question paper
28. 6Ω तथा 9Ω प्रतिरोध के दो चालकों को समान्तर क्रम में रखा गया है। इस प्रकार के तीन समुच्चयों को श्रेणी क्रम में रखा गया है। समस्त संयोजन का प्रतिरोध है
(a) 10.8 Ω
(b) 45 Ω
(c) 0.833 Ω
(d) इनमें से कोई नहीं
29. 3 Ω प्रत्येक के दो प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ा जाता है। 6 Ω प्रत्येक के, समान्तर क्रम में जोड़े गये दो अन्य प्रतिरोधों को पूर्व जोड़ के साथ श्रेणी क्रम मे जोड़ा जाता है। परिपथ को बैटरी से जोड़ा जाता है। परिपथ का प्रतिरोध है
(a) 4 Ω
(b) 18 Ω
(c) 9/2 Ω
(d) 9/4 Ω
30. 4 वोल्ट की एक बैटरी से 1 Ω तथा 3 Ω के प्रतिरोध श्रेणी क्रम में जुड़े हैं। बैटरी से होकर प्रवाहित धारा होगी
(a) 1 ऐम्पियर
(b) 3 ऐम्पियर
(c) 4 ऐम्पियर
(d) 4.75 ऐम्पियर
31. निम्न परिपथ में A व B के बीच तुल्य प्रतिरोध है
(a) 200 Ω
(b) 120 Ω
(c) 64 Ω
(d) 32 Ω
32. किसी परिपथ में श्रेणी क्रम में लगे कई प्रतिरोधों से बहने वाली धारा एवं उनके सिरों पर विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त करेंगे
(a) अमीटर एवं वोल्टमीटर दोनों श्रेणी क्रम में
(b) अमीटर एवं वोल्टमीटर दोनों समान्तर क्रम में
(c) श्रेणी क्रम में अमीटर एवं समान्तर क्रम में वोल्टमीटर
(d) समान्तर क्रम में अमीटर और श्रेणी क्रम में वोल्टमीटर
33. दो सेल, जिनमें प्रत्येक का विद्युत वाहक बल 1.5 वोल्ट आन्तरिक प्रतिरोध 2 Ω है, समान्तर क्रम में जुड़े हैं। ये 1 Ω प्रतिरोध के साथ जुड़े हैं। परिपथ में धारा ऐम्पियार में है
(a) 1.0
(b) 0.6
(c) 0.75
(d) 0.5
34. संलग्न परिपथ में R1 व R2 में बहने वाली धाराओं का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 1 : 1
(d) 2 : 2
35. एक टेलीफोन का विशिष्ट प्रतिरोध 4.2 माइक्रो ओम सेमी है। यदि तार का व्यास 1 सेमी है, तो 3.3 किमी तार का प्रतिरोध ओम में होगा
(a) 1.764 Ω
(b) 1.386 Ω
(c) 168.46 Ω
(d) इनमें से कोई नहीं
36. A तथा B के मध्य प्रतिरोध होगा
(a) 10 Ω
(b) 20 Ω
(c) 30 Ω
(d) 40 Ω
polytechnic ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलों का संयोजन ka objective question
37. दिए गए धारा वितरण में i का मान क्या है?
(a) 2A
(b) 3A
(c) 5A
(d) 8A
Polytechnic Physics Question In Hindi
Polytechnic Syllabus Question Paper 2022 Pdf Download
S.N | रसायन विज्ञान Syllabus 2022 |
1. | विज्ञान एवं रसायन |
2. | द्रव्य |
3. | रासायनिक संयोग के नियम |
4. | परमाणु संरचना |
5. | रेडियोऐक्टिवता तथा नाभिकीय उर्जा |
6. | संयोजकता एवं रासायनिक आबन्धन |
7. | रसायन की भाषा |
8. | रासायनिक अभिक्रियाएँ |
9. | रासायनिक गणनाएँ |
10. | गैसीय नियम |
11. | वैधुत रसायन |
12. | अम्ल, क्षारक तथा लवण |
13. | विलियन |
14. | तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण एवं गुण |
15. | धातु , आधातु एवं धातुकर्म |
16. | जल एवं जल की कठोरता |
17. | प्रमुख गैसें |
18. | लवण |
19. | ईंधन |
20. | कार्बनिक यौगिकों का वर्गीकरण एवं नामकरण |
21. | कार्बनिक यौगिक |
22. | कार्बनिक यौगिकों में तत्वों की पहचान एवं उनका मात्रात्मक आकलन |
23. | औधोगिक रसायन |
24. | विश्लेष्णात्मक रसायन |
Polytechnic Syllabus Maths Question Paper 2022
Polytechnic ओम का नियम, विशिष्ट प्रतिरोध, प्रतिरोधों एवं सेलों का संयोजन Question Paper 2022 | Polytechnic Ohm’ law , specific resistance , combination of resistance and cell question Answer | polytechnic question bank pdf in hindi | polytechnic entrance question paper | polytechnic question 2022 | polytechnic important question 2022