Bihar Police Constable Science Question : हेल्लो फ्रेंड्स, अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Police Practice Set Pdf Download को अवश्य पढ़े। यह सभी Bihar Police Science Question बहुत ही महत्वपूर्ण है।
Bihar Police Science Question In Hindi
1. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) बॉयल का नियम
(B) चार्ल्स का नियम
(C) गे-लुसाक का नियम
(D) फैराडे का नियम
2. आग बुझाने वाली गैस है–
(A) निऑन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) कार्बन मोनोऑक्साइड
3. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ प्राकृतिक रूप से खट्टा है ?
(A) चीनी
(B) चूना
(C) बेकिंग पाउडर
(D) सिरका
4. निम्नलिखित में कौन-सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पायी जाती है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) ताँबा
5. बॉक्साइट अयस्क है–
(A) लोहा का
(B) जस्ता का
(C) टीन का
(D) एल्यूमिनियम का
6. भोपाल गैस त्रासदी में कौन-सी गैस लीक हुई थी ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) मिथाइल आइसोसाइनेट
(C) इथाइल साइनाइड
(D) फेनाइल आइसोसाइनेट
7. पारिस्थिति विज्ञान ‘इकोलॉजी’ का किससे सम्बन्ध है ?
(A) चिड़ियों
(B) कोशिका संरचना
(C) शरीर संरचना और वातावरण
(D) तंतु
8. ओनकॉलोजी किनका अध्ययन है ?
(A) पक्षियों
(B) कैंसर
(C) स्तनपायी प्राणी
(D) भूमि
9. फ्यूज का तार बना होता है–
(A) ताँबा और लोहे का
(B) ताँबा और सीसा का
(C) सीसा और टीन का
(D) सीसा का
10. मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम क्या होता है ?
(A) 1350
(B) 1230
(C) 1100
(D) 1500
11. सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है ?
(A) हीलियम
(B) हाइड्रोजन
(C) लोहा
(D) सिलिकॉन
12. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) आनुवंशिकता एवं गुणसूत्र
(B) कोशिका का अध्ययन
(C) नीट्रा का अध्ययन
(D) मांसपेशियों का अध्ययन
13. कांच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है ?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) एसेटिक अम्ल
(C) सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) नाइट्रिक अम्ल
14. किस पेड़ से हम कुनैन प्राप्त करते हैं ?
(A) युकेलिप्टस
(B) सिनकोना
(C) नीम
(D) आम
bihar police question paper
15. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संगृहीत होती है, वह है–
(A) विद्युत्
(B) रासायनिक
(C) ऊष्मीय
(D) इनमें से कोई नहीं
16. ‘फर्मी’ मात्रक है–
(A) द्रव्यमान का
(B) लम्बाई का
(C) वेग का
(D) समय का
17. कम्प्यूटेड टोमोग्राफी (सी० टी०) स्कैन प्रयोग करती है–
(A) एक्स-किरणें
(B) पराध्वनिक तरंगें
(C) रेडियो तरंगें
(D) अवरक्त तरंगें
18. हैजा का क्या कारण है ?
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) फफूंद
(D) शैवाल
19. निम्नलिखित तत्त्वों में किसका लवण पटाखों में रंग उत्पन्न करता है ?
(A) जस्ता एवं गंधक
(B) पोटैशियम एवं पारा
(C) स्ट्राशियम एवं बेरियम
(D) क्रोमियम एवं निकेल
20. मानव शरीर के किस अंग में यूरिया (Urea) का निर्माण होता है ?
(A) यकृत
(B) वृहद् अस्थि
(C) अग्न्याशय
(D) प्लीहा (स्पलीन)
21. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है–
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) धूलकण
(C) हीलियम
(D) जलवाष्प
22. यदि पृथ्वी का द्रव्यमान वही रहे और त्रिज्या 1% कम हो जाये, तो पृथ्वी के ताप पर ‘g’ का मान–
(A) 0.5% बढ़ जायेगा
(B) 2% बढ़ जायेगा
(C) 0.5% कम हो जायेगा
(D) 2% कम हो जायेगा
23. प्रकाश रासायनिक धूम्र कोहरे के बनने के समय निम्न में कौन-सी गैस उत्पन्न होती है ?
(A) हाइड्रोकार्बन
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(C) ओजोन
(D) मीथेन
24. निम्नलिखित में से किसका गलनांक अधिकतम होता है ?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) सिलिकॉन
(D) तांबा
25. एम० आर० आई० मशीन में किस प्रकार की तरंग का उपयोग होता है ?
(A) ध्वनि तरंग
(B) एक्स-किरण
(C) पराध्वनिक तरंग
(D) चुम्बकीय तरंग
26. पेनिसिलिन के आविष्कारक थे–
(A) लॉर्ड लिशर
(B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) कार्ल लैण्डस्टिनर
(D) वाल्टर रीड
27. जब जल को 0°C तक गर्म किया जाता है, तो इसका आयतन–
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले घटता है, फिर बढ़ता है
28. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रोकार्बन के अणुभार को बढ़ते हुए क्रम में बताता है ?
(A) मीथेन, ईथेन, प्रोपेन एवं ब्यूटेन
(B) प्रोपेन, ब्यूटेन, ईथेन एवं मीथेन
(C) ब्यूटेन, ईथेन, प्रोपेन एवं मीथेन
(D) ब्यूटेन, प्रोपेन, ईथेन एवं मीथेन
29. किसी परमाणु में उप-कक्षाओं (ऑर्बिटल) के भरने का क्रम किसके द्वारा निर्धारित होता है ?
(A) ऑफ बाऊ सिद्धांत
(B) हाइजेनबर्ग के अनिश्चितता का सिद्धांत
(C) हुण्ड का नियम
(D) पॉली का अपवर्जी सिद्धांत
bihar police science practice set pdf download
30. निम्न में से कौन रेडियोसक्रिय नहीं है ?
(A) एस्टेटिन
(B) फ्रेशियम
(C) ट्रिटियम
(D) जिर्कोनियम
Bihar Police Question Paper : हेल्लो फ्रेंड, अगर आप बिहार पुलिस एग्जाम की तैयारी अच्छे तरीके से करना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक को खोलकर जरुर पढ़े। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Bihar Police Constable Question Paper 2022 Pdf
Bihar Police Practice Set In Hindi
Bihar Police GK Practice Set In Hindi
Bihar Police Sciece Practice Set In Hindi
Bihar Police English Practice Set In Hindi
S.N | Bihar Police English Practice Set |
1. | Bihar Police English Practice Set – 1 |
2. | Bihar Police English Practice Set – 2 |
3. | Bihar Police English Practice Set – 3 |
4. | Bihar Police English Practice Set – 4 |
Bihar Police Practice Set In Hindi
Bihar Police Math Practice Set In Hindi
Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Gs Question | Bihar Police Ka Question Answer | Bihar Police Exam Ka Question Answer | Bihar Police Ka Question Answer | Bihar Police Question In Hindi | Bihar Police Model Paper | बिहार पुलिस मॉडल पेपर हिंदी 2022 PDF