Bihar Police Question Answer 2022 Pdf : हेल्लो दोस्तों, यहाँ पर बिहार पुलिस परीक्षा से सम्बंधित Bihar Police Science Question Answer 2022 Pdf Download दिया गया है, जो बहुत महत्वपूर्ण है। अगर आप भी Bihar Police Exam 2022 की तैयारी करना चाहते है तो यहाँ पर दिए गये Bihar Police Science Question With Answer को जरुर पढ़े।
Bihar Police Science Question Paper
1. रक्त समूह ‘O’ को सार्वत्रिक रक्तदाता कहा जाता है इसमें निम्न में से कौन-सा एण्टीजन पाया जाता है ?
(A) एण्टीजन A
(B) एण्टीजन B
(C) एण्टीजन A तथा B दोनों
(D) कोई एण्टीजन नहीं पाया जाता
2. निम्न में से कौन हवा से जमीन तक वार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है ?
(A) नाग
(B) आकाश
(C) अग्नि
(D) पृथ्वी
3. मोनाजाइट अयस्क है–
(A) जर्कोनियम का
(B) टाइटेनियम का
(C) लोहा का
(D) थोरियम का
4. निम्नलिखित मसालों में जड़ से प्राप्त होने वाला मसाला है–
(A) हल्दी
(B) दालचीनी
(C) लौंग
(D) इनमें से कोई नहीं
5. DNA संरचना का मॉडल किसने दिया ?
(A) प्रीस्टले
(B) मॉर्गन
(C) हरगोविन्द खुराना
(D) वॉटसन और क्रिक
6. निम्न में से कौन-सी दवा टायफायड उपचार में प्रयुक्त होती है ?
(A) सल्फा ड्रग्स
(B) विटामिन A
(C) क्लोरोक्वीन
(D) क्लोरोमाइसेटिन
7. पौधे में प्रकाश-संश्लेषण के लिए ऊर्जा प्रदान करता है–
(A) प्रकाश
(B) जल
(C) क्लोरोफिल
(D) विटामिन
8. हमलोग सूर्य को वास्तविक सूर्योदय के थोड़ा पहले एवं सूर्यास्त के थोड़ा बाद देख सकते हैं, इसका कारण है–
(A) परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) अपवर्तन
(D) विवर्तन
9. फफूंदी द्वारा जनित रोग है–
(A) गोलकृमि
(B) फीता कृमि
(C) दाद
(D) फाइलेरिया
10. रेडियो कार्बन काल निर्धारण संबंधित है–
(A) मृदा से
(B) शैल से
(C) जीवाश्म से
(D) भवन से
11. किसी रेडियो सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं–
(A) हाइड्रोजन नाभिक
(B) ऋणात्मक रूप से आवेशित कण
(C) हीलियम नाभिक
(D) ड्यूट्रॉन
12. बल का S.I. मात्रक है–
(A) न्यूटन
(B) डाइन
(C) जूल
(D) अर्ग
13. अच्छी प्रतिरोध कुण्डलियाँ होती हैं–
(A) लोहा की
(B) सोना की
(C) चाँदी की
(D) मैंगनीज की
14. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक–
(A) घटता है
(B) बढ़ता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है
bihar police science question in hindi
15. प्रकाश की अधिकतम चाल कितनी हो सकती है ?
(A) अनन्त
(B) 1010 मीटर/से.
(C) 4 × 105 मीटर/सेकण्ड
(D) 3 × 108 मीटर/सेकण्ड
16. निम्न में से कौन-सा एक मूल कण नहीं है ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) ड्यूट्रॉन
(D) न्यूट्रॉन
17. पदार्थ के आण्विक भार की गणना किसका मापन करके की जा सकती है ?
(A) वाष्प दाब
(B) वाष्प घनत्व
(C) हिमांक
(D) द्रव अवस्था की सान्द्रता
18. एल्यूमिनियम धातु का अयस्क है–
(A) बॉक्साइट
(B) हेमेटाइट
(C) गैलेना
(D) मैग्नेटाइट
19. ‘बाइट’ कम्प्यूटर की भंडारण क्षमता दर्शाने का कार्य करता है। एक बाइट में कितने बिट्स होते हैं ?
(A) 30
(B) 8
(C) 6
(D) 15
20. विद्युत् ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में कौन-सा यंत्र परिवर्तित करता है ?
(A) सोलर सेल
(B) सितार
(C) ट्यूब लाइट
(D) लाउडस्पीकर
21. विद्युत् सेल में किस तरह की ऊर्जा निहित होती है ?
(A) यांत्रिक
(B) वैद्युतिक
(C) रासायनिक
(D) ताप
22. डेसीबल किसकी इकाई है ?
(A) मीटर की
(B) ध्वनि की तीव्रता की
(C) प्रतिरोध की
(D) प्रकाश की तीव्रता की
23. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?
(A) आवृत्ति
(B) तरंगदैर्घ्य
(C) आवर्तकाल
(D) समय
24. गुरुत्वाकर्षण का नियम किसने दिया ?
(A) न्यूटन
(B) डाल्टन
(C) रदरफोर्ड
(D) एडीसन
25. ‘एन्टोमोलोजी’ में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) मत्स्यों का
(B) सरीसृपों का
(C) स्तनधारियों का
(D) कीटों का
26. डॉक्टरों के थर्मामीटर का किसने आविष्कार किया ?
(A) फारेनहाइट
(B) एडीसन
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं
27. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
(A) पोटैशियम क्लोराइड
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(D) सोडियम हाइपोसल्फेट
28. स्टोरेज बैटरी में कौन-से पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
(A) ताँबा
(B) सीसा (लेड)
(C) एल्यूमिनियम
(D) जस्ता (जिंक)
29. निम्नलिखित में से कौन नॉन-फेरस धातु नहीं है ?
(A) कोबाल्ट
(B) एल्यूमिनियम
(C) निकेल
(D) लोहा
bihar police gs question answer in hindi
30. खारे पानी में निम्नलिखित में से क्या उपस्थित है ?
(A) कैल्सियम
(B) एल्यूमिनियम
(C) सोडियम
(D) क्लोरीन
Bihar Police Question Paper : हेल्लो फ्रेंड, अगर आप बिहार पुलिस एग्जाम की तैयारी अच्छे तरीके से करना चाहते है तो नीचे दिए गये लिंक को खोलकर जरुर पढ़े। यह सभी Bihar Police Question Paper 2022 Pdf Download इस परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Bihar Police Constable Question Paper 2022 Pdf
Bihar Police Practice Set In Hindi
Bihar Police GK Practice Set In Hindi
Bihar Police Sciece Practice Set In Hindi
Bihar Police English Practice Set In Hindi
S.N | Bihar Police English Practice Set |
1. | Bihar Police English Practice Set – 1 |
2. | Bihar Police English Practice Set – 2 |
3. | Bihar Police English Practice Set – 3 |
4. | Bihar Police English Practice Set – 4 |
Bihar Police Practice Set In Hindi
Bihar Police Math Practice Set In Hindi
Bihar Police Science Question Paper | Bihar Police Question Answer | Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Constable Science Question | Bihar Police Question With Answer | Bihar Police Science Question In Hindi | Bihar Police Gs Ka Question Set | Bihar Police Gs Question Answer 2022 Pdf Download | Bihar Police Question In Hindi